पॉलीथीन पर प्रदेश में आज से प्रतिबंध

Share Now

पॉलीथीन पर पूर्णतः प्रतिबंद 1 अगस्त से।

उत्तरकाशी में पूर्ववर्ती डीएम रविशंकर के प्रयासों के बाद व्यापार मंडल के सहयोग से 90% बंद ही गया था पॉलीथीन -सुभाष बड़ोनी, जिला अध्यक्ष व्यापार मंडल ।

भारत स्वच्छता के साथ गंगा स्वच्छता अभियान के लिए मुसीबत बने पॉलीथीन को आखिर राज्य सरकार ने पूर्णतः बंद कर ही दिया।
P
उत्तरकाशी जिला व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुभाष बड़ोनी और शब्जी के होलसेल विक्रेता तस्दीक खान ने बताया कि सीमांत जनपद उत्तरकाशी  में पूर्ववर्ती डीएम रविशंकर के समय से ही व्यापक प्रचार प्रसार के बाद व्यापार मंडल के सहयोग से इसे अमल में लाया जा चुका है ।
जिसके बाद करीब 90%पॉलीथिन पर पहले से ही काबू पा लिया गया है। उन्होंने बताया कि 10 % पैकेजिंग में पॉलीथिन का अभी भी प्रयोग हो रहा है जो सीधे कंपनी से ही आ रही है। हनुमान चौक से डीके बैग्स और पंवार जनरल मर्चेंट ने बताया कि वे ग्राहकों को अब कपड़े वाला डिस्पोजेबल बैग दे रहे है।
और लोगो की जागरूकता से एक दिन पॉलीथीन अवश्य ही पूरी तरह से प्रचलन से बाहर हो जाएगी।
व्यापार मंडल के नगर महामंत्री अंकित उप्पल ने भी नमकीन,दुध, कुरकुरे ,चिप्स आदि के साथ पैकेजिंग में आने वाली पॉलीथीन के नियंत्रण के  लिए अभी भी प्रयास की जरूरत बताई है, उन्होंने बताया कि इन संबंधित कंपनियों को ही इन खाली पॉलीथिन को वापस लेने को कोई योजना सुरु करनी चाहिए।उन्होंने कहा कि जब फैक्टरी से ही पॉलीथीन का उत्पादन बंद हो जाएगा तो बाजार में पहुँचगी भी कैसे।
1 अगस्त से पॉलीथीन पर प्रतिबंद को लेकर व्यापारियों की   क्या रही प्रतिक्रिया और क्या उन्होंने दिए सुझाव -वीडियो में देखे।
error: Content is protected !!