उत्तराखंड प्रतापनगर देवल लम्बगाँव में काफ़ी दिनो से आदमखोर गुलदार का आंतक से भयभीत और कई 8 वर्षीया बालिका , पशुओं को अपना शिकार बनाने वाले गुलदार को बीती रात १० बजे रात्रि २१ अगस्त को वन विभाग के निर्देशनुसार सुटर प्रशांत शर्मा के निशान से गुलदार को आख़िर ढेर कर दिया
रेंज लक्की शाह के आदेश पर अभी ग्रामीण के आसपास वन
विभाग टीम की निगरानी रहेगी |
केशव रावत प्रताप नगर
आखिर मारा गया आदमखोर बाघ
मामला प्रतापनगर के देवल गांव का है जहां आज से लगभग 18 दिन पहले एक 8 वर्षीय बालिका को अपना शिकार बनाया था उसके बाद लगातार दो तीन कुत्तों को अपना शिकार बनाने वाला गुलदार लगातार क्षेत्र वासियों के लिए दहशत का सबब बना हुआ था प्रताप नगर के देवल गांव के आसपास के क्षेत्र में एक माह से अपना डेरा जमाए आदमखोर बाघ को आखिरकार वन विभाग की टीम व शूटर्स ने मौत के घाट उतार दिया जिससे देवल ग्राम वासियों व आसपास के ग्रामीणों ने राहत की सांस ली लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि अभी भी एक और बाघ लगातार देखने को मिल रहा है जिसके कारण अभी भी बन विभाग की टीम गाँव में डेरा डाले हुए हैं