गर्भवती की इलाज के दौरान मौत – अस्पताल में तोड़फोड़

Share Now

हल्द्वानी

हल्द्वानी के एक नीलकंठ अस्पताल में 7 महीने की गर्भवती महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ कर दी मौके पर पहुंची भारी फोर्स ने किसी तरह से आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर घर  वापस भेजा। वही परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है |  पूरे मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि उजाला नगर की रहने वाली है आसफा 7 महीने की गर्भवती थी सर्दी जुकाम बुखार की शिकायत पर परिजनों ने उसको 14 दिन पहले नीलकंठ अस्पताल में भर्ती कराया था, डॉक्टरों ने सात दिन अस्पताल में रखने के बाद परिजनों से कहा कि उसकी हालत गंभीर है वो उसे कही और अस्पताल में ले जाएं जिसके बाद अन्य अस्पतालों में जगह न मिलने के बाद डॉक्टर से इलाज करने की गुहार लगाई, लेकिन 14 दिन बाद आज उसकी मौत हो गई। गर्भवती के मौत के बाद आक्रोशित परिवार वालों ने अस्पताल में तोड़फोड़ कर दी सूचना के बाद एसएसपी, एसपी सिटी सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची और किसी तरह से परिजनों को समझा-बुझाकर वापस घर भेजा। वही अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी का कहना है कि जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!