अयोध्या राम मंदिर निर्माण शिलान्यास के मौके पर उत्तराखंड में भी तैयारी सुरु।

Share Now

5 अगस्त् को भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण भूमि पूजन एवं शिलान्यास के शुभ अवसर विहिप प्रांत कार्यकारिणी उत्तराखंड के मार्ग में विहिप चमोली विभाग द्वारा चमोली व रुद्रप्रयाग जनपदों में तहसील स्तर पर अखंड रामायण, सुंदरकाण्ड का आयोजन किया जाएगा।

विहिप ने सभी सनातनावलम्बियों से आग्रह किया है कि वे साय को अपने घरों व मंदिरों को दीपावली की तरह ही दीप प्रज्वलित कर पूजन करें, मंदिरों में भी सोशल डिस्टनसिंग का अवश्य पूर्ण पालन करें।

कर्ण की नगरी कर्णप्रयाग व् गोपीनाथ की पवित्र भूमि गोपेश्वर व् चमोली नगर, पीपलकोटी आदि स्थानों को भगवा ध्वज से सजाया जाएगा। जोशीमठ में नगर के सभी वार्डों में भी सुंदरकांड का पाठ कर प्रसाद वितरण किया जाएगा। रुद्रप्रयाग कोटेश्वर महादेव मंदिर, गुप्तकाशी, तिलवाडा, जखोली आदि स्थानों पर भजन कीर्तन कर मंदिरों को दीपों से सजाकर स्थानीय जनमानस के सहयोग से एकदिवसीय अखंड पूजन कार्यक्रम किया जाएगा। विहिप चमोली विभाग ने प्रांतीय विचार विमर्श पर जानकारी देते हुए विभाग मंत्री पवन राठौर ने बताया कि इस अवसर पर राकेश मैठाणी जिला अध्यक्ष चमोली, देवी प्रसाद देवली विभाग अध्यक्ष चमोली विभाग, प्रकाश बर्त्वाल विभाग सयोंजक बजरंगदल, प्रताप लुथरा कार्यकारी अध्यक्ष चमोली, श्रीराम गोस्वामी जिलाध्यक्ष रुद्रप्रयाग, बलवंत सिंह बुटोला जिला मंत्री रुप्रयाग, सुनील, मनोरमा देवली जिला उपाध्यक्षा, अतुल शाह, प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य, कुलवीर बिष्ट, कमलेश सती, प्रान्त उपाध्यक्ष चिंतामणि सेमवाल, जिला मिडिया प्रभारी हरीश तिवारी जिले के विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम सम्पन्न करवाएगे। आप सभी से आग्रह है कि नजदीकी मंदिरों में भजन-कीर्तन, पूजा-अर्चना दीप प्रज्वलित करेगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!