नैनीताल : प्रधानमंत्री का संवाद कार्यक्रम एमबीपीजी डिग्री कॉलेज में 31 मई को

Share Now

नैनीताल। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि 31 मई को प्रधानमंत्री का संवाद कार्यक्रम एमबीपीजी डिग्री कॉलेज में होना है के सन्दर्भ में जनपद में किये गये विभिन्न कार्यक्रमांे के अन्तर्गत केन्द्र सरकार द्वारा पोषित योजनाओं का विवरण प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण/ शहरी) रू-ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले आवासहीन परिवार को आवास निर्माण हेतु धनराशि प्रदान की जाती है। इसी के अनुसार शहरी क्षेत्रों में भी गरीबी परिवार को आवासीय सुविधा प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अन्तर्गत दिया जाता है। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 1.30 लाख की धनराशि तथा 95 मानव दिवस मनरेगा और शौचालय बनाने हेतु रू. 12 हज़ार की धनराशि प्रदान की जाती है। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत जनपद नैनीताल में फेस-2 में 419 आवास स्वीकृत किये गये है जबकि फेस – 1 में 653 आवास बनाये गये है। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत रू 2.00 लाख आवास निर्माण हेतु तथा शौचालय बनाने हेतु रू. 12 हजार की धनराशि प्रदान की जाती है। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत फेस-2 में जनपद नैनीताल में 389 आवास हेतु चौथी किस्त जारी की जा चुकी है। 2. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि रू-प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के माध्यम से केन्द्र सरकार द्वारा सभी गरीव, निम्न वर्ग, मध्यम वग्ग के किसानों को वार्षिक रूप से रू० 6000 की धनराशि प्रदान की जाती है।
जनपद नैनीताल में 58110 लाभाथिथियों को इस योजना से लाभान्वित किया गया है। 3. उज्ज्वला योजना रू- प्रधानमेंत्री उज्जवला योजना के अन्तर्गत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार की महिला को निःशुल्क गैस कनेक्शन प्रदान किया जाता है। इस योजना अन्तर्गत जनपद नैनीताल में 32921 गैस कनैक्शन वितरित किये गये। 4. पोषण अभियान रू= राष्ट्रीय पोषण मिशन के लिए प्रधानमंत्री जी व्यापक योजना बच्चों, गर्भवती महिलाओं और धात्री महिलाओं के लिए पोषण सम्बन्धी परिणामों में सुधार करने के लिए भारत सरकार का मुख्य कार्यक्रम है। जनपद नैनीताल के 1416 आंगनबाड़ी केन्द्रों में सभी लाभार्थियों को इस योजना से लाभान्वित किया गया है। 5. प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना रू- इस योजना के अन्तर्गत प्रथम वार गर्भवती होने वाली महिलाओं को रू० 5000 की धनराशि प्रदान की जाती है। लाभार्थी प्रसव सरकारी / प्राइवेट किसी भी अस्पताल में करवा सकती है। यह धनराशि गर्भवती महिला के बैक खाते द्वारा प्रदान की जाती है। गर्भवती महिला के पोषण के लिए यह धनराशि प्रदान की जाती है। जनपद नैनीताल में वर्ष 2017 से अच तक 28000 लाभार्थियों को इस योजना से लाभान्वित किया गया है। 6, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण / शहरी) रू- इस अभियान का उददेश्य गलियों, सड़कों तथा अधोसंरचना को स्वच्छ और कूड़ा साफ रखना है। यह अभियान 02 अक्टूबर 2014 को आरम्भ किया गया। जनपद नैनीताल वर्ष 2017 में घोषित हो चुका है। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अन्तर्गत 26742 शौचालय बनाये गये तथा स्वच्छ भारत मिशन शहरी अन्तर्गत 1673 शौचालय बनाये गये। 7. जल जीवन मिशन एवं अमृत योजना रू- इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले उन सभी परिवारों को घर में पानी की सुविधा उपलध्ध करवाना है, जिन्हे पानी की समर्या से गुजरना पड़ता है। जनपद नैनीताल में जल जीवन मिशन अन्तर्गत 293 योजनाओं की डी.पी. आर. तैयार की गई है। रू. 583.3 करोड की धनराशि स्वीकृति प्राप्त हुई है। अमृत योजना अन्तर्गत शहरी क्षेत्रों में पेयजल की आपूर्ति हेत् योजनायें संचालित की जाती है। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना रू इस योजना के अन्तर्गत रेहडी पटरी पर सामान बेचने वाले या अन्य छोटा-मोटा कार्ये करने वाले लोगो को बैक से रू. 10,000 तक का ऋण ले सकते है। इस कण को समय पर अदा करने के बाद पीएम स्वनिधि के लाभार्थी दूसरी बार रू. 20,000 तथा तीसरी बार में रू. 50,000 तक ऋण पा सकते है। जनपद नैनीताल में 1038 लाभार्थियों को इस योजना से लाभान्धित किया गया है। 9. वन नेशन वन राशन काड्ड रू- इस योजना के अन्तर्गत अब कार्ड धारक को देश में कहीं से भी राशन प्राप्त कर सकता है, इससे जरूरमदों को आसानी से राशन उपलब्ध हो सकेगा। जुलाई 2020 से चल रही इस योजना के अन्तर्गत जनपद नैनीताल में 580 लोगों को राशन दिया जा रहा है। 10. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना रू- इसके अन्त्गित सरकार नेशनल फूड सिक्योंरिटी एक्ट के तहत चिन्हित किये गये राशन कार्ड धारकों को मुफ्त राशन दिया जाता है। मुफ्त राशन कार्ड धारकों को राशन की दुकानों के जरिये उनको मिलने वाले सब्सिडी वाले अनाज के अतिरिक्त  का राशन दिया जाता है। जनपद नैनीताल में 134321 परिवारों के (575012) लाभार्थियों को इस योजना से लाभान्चित किया गया है। 11.आयुष्मान भारत पीएम जन आरोग्य योजना रू- इस योजना को आरोग्य योजना के नाम से भी जाना जाता है। इस योजना के अन्तर्गत गरीब परिवारों को रू. 5 लाख तक रवास्थ्य बीमा की राशि प्रदान की जाती है। जनपद नैनीताल में 432326 लाभार्थियों को इस योजना से लाभान्वित किया गया है। 12. आयुष्मान भारत हैल्थ एवं वेलनेस सेन्टर रू- आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत वर्तमान में 50 हजार से अधिक की स्थापना के साथ योजना के तहत निधोरित लक्ष्य का एक तिहाई प्राप्त कर लिया गया है। जनपद नैनीताल में 114 वेलनेस सेन्टर खोले गये है। 13. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना रू- माइक्रो यूनिट्स डेवलपर्मेंट एण्ड रिफाइनेंस एजेंसी  मुद्रा योजना के अन्तर्गत 03 लोन योजनारयें क्रियान्वित की जाती है। जिसमें शिशु योजना (रू. पचास हजार तक), किशोर योजना (रू. पचास हजार से पॉच लाख तक) तथा तरूण योजना (रू. पॉच लाख से दस लाख तक) की योजनायें संचालित की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!