विकासनगर। मणिपुर में महिलाओं के साथ हुए दुष्कर्म को लेकर आम इंसान विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आकिल अहमद के नेतृत्व में महिलाओं व पुरूषों ने पार्टी कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया।
इस दौरान आकिल अहमद ने कहा कि मणिपुर की जो घटना सामने आई है वो किसी भी सभ्य समाज के लिए शर्मसार करने वाली घटना है। कहा मणिपुर की बेटियों के साथ जो हुआ है इसको किसी कीमत पर मापफ नहीं किया जा सकता। उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा कि मणिपुर जल रहा है और सरकार तमाशा देख रही है। उन्होंने दोषियों के खिलापफ कड़ी कार्यवाही किए जाने की मांग के साथ मणिपुर के तत्काल इस्तीपफे की मांग की है। आकिल ने धिरेंद्र शास्त्री द्वारा महिलाओं के खिलापफ आपत्तिजनक शब्दों के इस्तेमाल की कड़ी निंदा करते हुए ऐसे व्यक्ति को जेल में डाल देने की बात कही। प्रदर्शन करने वालों में राजू तोमर, इकबाल, वाहिद इकबाल, जगदीश शर्मा, उमा शर्मा, शीला शर्मा, नीलम, ललिता सैनी, सकीना, अनीता, राखी, सुनीता, ऐश्वर्या, मोनिका यादव, आरती, ज्योति राम, संतोष, राधिका, अभय यादव, राजू आदि शामिल रहे।