रुद्रप्रयाग। जिलाधिकारी प्रतीक जैन के निर्देशन में समाज कल्याण विभाग सहित अन्य विभागों की ओर से संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी तथा पात्र व्यक्तियों को योजनाओं से लाभान्वित करने को लेकर विकासखंड स्तर पर ’जन सुविधा शिविर’ का आयोलन किया जायेगा।
जिला समाज कल्याण अधिकारी टीआर मलेठा ने बताया कि 14 अक्टूबर को विकासखंड जखोली के राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज सिद्धसौड़, 29 अक्टूबर को राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज सौंराखाल में प्रातः 11 बजे से ’जन सुविधा शिविर’ आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि विकासखंड अगस्त्यमुनि के अंतर्गत राजकीय इंटरमीडिएट कालेज घिमतोली में आयोजित पेंशन शिविर आठ अक्टूबर अगस्त्यमुनि में आयोजित होने वाली बीडीसी के बैठक के चलते स्थगित किया गया है। उन्होंने समस्त विभागीय अधिकारियों से उक्त तिथियों में आयोजित ’जन सुविधा शिविर’ में आम जनमानस को विभागीय योजनाओं से लाभान्वित करने को लेकर विभागीय स्टॉल लगाने की अपील की।
