रोते बिलखते बीजेपी विधायक को लोक निर्माण विभाग ने थमाया सस्ता रुमाल

Share Now

रुद्रपुर : विधानसभा क्षेत्र में सड़के न बनने से आहत क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल ने आज पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता कार्यालय में धरना देकर आत्मदाह तक की चेतावनी दे डाली। विधायक का कहना था कि प्रस्ताव देने के बाद भी उनके क्षेत्र की सड़कों का निर्माण अभी शुरू नहीं हुआ है। मानसून निकट है, ऐसे में सड़क है न बनी तो बुरा हाल हो जाएगा। उनका यह भी कहना था कि चुनाव के दृष्टिगत लड़के बनना जरूरी है, लेकिन पीडब्ल्यूडी अधिकारी सुनवाई नहीं कर रहे। उन्होंने कहा कि वह प्रस्ताव दे देकर अब पागल हो चुके हैं और वह खुद भी आग लगा लेंगे और अधिकारियों को भी नहीं छोड़ेंगे।

उनके इस धरने से अधिकारियों में हड़कंप मच गया। अधिशासी अभियंता मनोज राय ने उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माने। बाद में उन्होंने अपना धरना यह कहते हुए समाप्त किया कि अगर एक हफ्ते के अंदर सड़कों का निर्माण शुरू न हुआ तो वह अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ जाएंगे। इधर अपनी ही सरकार में विधायक के धरने पर बैठने से तमाम सवाल खड़े हो गए हैं। +

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!