आयुष डॉक्टरों की भर्ती पर उठाए सवाल

Share Now

देहरादून। चिकित्सा शिक्षा चयन बोर्ड में भर्ती घोटाले की आशंका को लेकर शिव प्रसाद सेमवाल ने काफी गंभीर सवाल खड़े किए हैं।
आज हाल ही में हुई परीक्षाओं को लेकर चिकित्सा चयन बोर्ड के दफ्तर पहुंचकर शिव प्रसाद सेमवाल ने बोर्ड के अध्यक्ष और सचिव से साक्षात्कार मैं एक गड़बड़ी को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए। शिव प्रसाद सेमवाल ने सवाल उठाया कि आखिर लोक सेवा आयोग से परीक्षाएं वापस लेकर चयन बोर्ड को क्यों सौंपी गई।
सेमवाल ने आयोग के अध्यक्ष से पूछा कि 60 नंबर के इंटरव्यू में साक्षात्कार लेने के लिए एलोपैथी और नॉन मेडिकल फील्ड के डॉक्टर क्यों रखे गए। लिखित में टॉप करने वाले डॉक्टर साक्षात्कार में बाहर कैसे हुए। उन्होंने सवाल उठाया कि तो लिखित में पेपर लीक हुआ है या फिर साक्षात्कार घपला हुआ है। उन्होंने इस बात पर एतराज जताया कि आखिर बिना कैबिनेट की बैठक के भर्ती नियमावली में परीक्षा प्रोसेस में बदलाव क्यों किया गया। सवाल उठाए जाने पर आयोग के अध्यक्ष ने उन्हें एक-दो दिन में बोर्ड की बैठक बुलाकर भर्ती प्रक्रिया की जांच कराने का आश्वासन दिया।
वही,ं शिवप्रसाद सेमवाल ने कहा कि आयुष मंत्रालय मुख्यमंत्री के पास है इसलिए जल्दी ही इस मामले को मुख्यमंत्री के समक्ष भी उठाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!