राजपुर पुलिस द्वारा राजपुर क्षेत्र मे मैक्स अस्पताल के निकट दुकानों से हुयी चोरी की घटना में लिप्त व्यक्ति को चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया गया है ।
घटना का विवरण:
दिनांक 12/03/2022 को विक्रम नेगी पुत्र सावर सिंह नेगी नि0 निकट मैक्स अस्पताल मालसी राजपुर देहरादून ने थाना राजपुर पर आकर एक लिखित तहरीर दी थी जिसमें बताया गया कि दिनांक 11-03-2022 की रात्री को उनकी दुकान से अज्ञात चोर द्वारा गैस सिलेन्डर, चूल्हा व अन्य सामान चोरी किया गया है । आवेदक द्वारा दी गयी लिखित तहरीर के आधार पर थाना राजपुर पर मु0अ0सं0 74/2022 धारा 380 भादवि0 पंजीकृत किया गया । राजपुर क्षेत्र में हुयी उक्त चोरी की घटना के अनावरण के लिए थानाध्यक्ष राजपुर द्वारा थाना राजपुर पर पुलिस टीम गठित करते हुए सुरागरसी पतारसी मे कर्मचारी नियुक्त किये गये । जिस क्रम आज दिनांक 13/03/2022 को सिध्दार्थ थापा पुत्र कमल थापा नि0 74 बापू नगर फेस 2 जाखन थाना राजपुर देहरादून उम्र 27 वर्ष को आवेदक विक्रम नेगी उपरोक्त की दुकान से चोरी किये गये माल के साथ काठ बंगला पुल के पास से गिरफ्तार किया गया ।