ऋषिकेश। देश की स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में मील के पत्थर के रूप में पहचाने जाने वाले अगस्त क्रांति दिवस अथवा भारत छोड़ो आंदोलन की 79वीं वर्षगांठ पर विधानसभा अध्यक्ष के बैराज स्थित कैंप कार्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने ‘करो या मरो का नारा’ देने वाले पूज्य बापू व देश के सभी स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं श्री अग्रवाल ने इस मौके पर 79 जरूरतमंद लोगों को राशन सामग्री भी वितरित की। इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि भारत को स्वतंत्रता दिलाने के लिए तमाम छोटे-बड़े आंदोलन किए गए। अंग्रेजी सत्ता को भारत की जमीन से उखाड़ फेंकने के लिए गांधी जी के नेतृत्व में जो अंतिम लड़ाई लड़ी गई थी उसे अगस्त क्रांतिश् के नाम से जाना गया है। इस लड़ाई में गांधी जी ने श्करो या मरोश् का नारा देकर अंग्रेजों को देश से भगाने के लिए पूरे भारत के युवाओं का आह्वान किया था। यही वजह है कि इसे श्भारत छोड़ो आंदोलन या क्विट इंडिया मूवमेंट भी कहते हैं। इस आंदोलन की शुरुआत 9 अगस्त 1942 को हुई थी, इसलिए इसे अगस्त क्रांति भी कहते हैं। विधान सभा अध्यक्ष ने कहा अगस्त क्रांति दिवस पर उन सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का स्मरण करते हुए हमें उनके त्याग, तपस्या, बलिदान का स्मरण कर प्रदेश एवं देश को सवारने एवं महापुरुषों के सपने, सामर्थ्य, शक्ति और लक्ष्य की पूर्ति के लिए आगे बढ़ना होगा। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ डीके श्रीवास्तव, रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ रवि कौशल, ओबीसी मोर्चा के जिला मंत्री नरेंद्र राणा, नगर निगम पार्षद विजेंद्र मोघा, सामाजिक कार्यकर्ता रामकिशन अग्रवाल, ओबीसी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष हरिशंकर प्रजापति, पूर्व पार्षद कविता शाह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।