देहरादून। बदरीनाथ धाम के रावल (मुख्य पुजारी) ईश्वर प्रसाद नंबूदरी शनिवार को जोशीमठ पहुंच गए हैं। 15 मई को प्रातः साढ़े चार बजे बदरीनाथ धाम के कपाट खुल जाएंगे। 13 मई को जोशीमठ नृसिंह मंदिर से रावल आदि गुरु शंकराचार्य और गरुड़ भगवान की डोली के साथ योग ध्यान बदरी मंदिर पांडुकेश्वर पहुंचेंगे।14 को यहां से उद्घवजी व कुबेरजी की उत्सव डोली के साथ वे बदरीनाथ पहुंचेंगे। 15 मई को धाम का कपाटोद्घाटन होगा।