पूर्व पालिका अध्यक्ष की स्मृति को कूड़ेदान से जोड़ने पर नाराजी

Share Now

पूर्व पालिका अध्यक्ष का ऐसा अपमान?

लाल घाटी के शेर कमला राम चौक की घोर उपेक्षा।
गिरीश गैरोला।

लाल घाटी के शेर कॉमरेड कमला राम नौटियाल को सम्मान देने के लिए उनके नाम पर  रखे गए इस  चौक  की दुर्दशा में नगर पालिका  उत्तरकाशी नेे कोई

कोर कसर नही छोड़ी।

उत्तरकाशी के कमला राम चौक पर नया बिजली का ट्रांसफार्मर लगने के बाद भी पुराना कबाड़ बना ट्रांसफार्मर बेवजह जगह घेर कर इस स्थान को तंग गली की शक्ल देने में लगा है। इतना ही नही इसी स्थान पर कूड़े का ढेर भी लगा हुआ है जिसमे घरो की मरम्मत से निकला मलवे के साथ शराब की बोटल और  कांच के टुकड़े भी सामिल है। अक्सर इस स्थान पर कूड़े के निस्तारण के लिए उसमे आग भी लगा दी जाती है जिससे न सिर्फ पास में खड़े  पेड़ो को नुकसान हो रहा है बल्कि यहाँ से गुजर रही बिजली के केबल के भी शार्ट सर्किट होने का खतरा बना रहता है। चौक से होकर गोस्वामी  स्कूल , दंडी अन्न क्षत्र , काली मंदिर, और पंजाब सिंध क्षत्र का रास्ता भी गुजरता है, इस दौरान कूड़े से तंग इस गली में साधु महात्माओ और बुजुर्ग महिलाओ के पैरों को कुचलते हुए भी कई बार वाहन निकल जाते है।

स्थानीय लोगो ने कई बार इसकी लिखित शिकायत जिला प्रशासन से की किन्तु नगर पालिका के कानों में जू तक नही रेंगी।

https://youtu.be/wUkV1qIXDMw

पूरे मामले को लेकर जब मीडिया की टीम एसडीएम दफ्तर पहुँची तो उन्होंने पालिका के अधिकारों की जमकर क्लास लगाई तत्काल कूड़ा हटाने के निर्देश दिए।
error: Content is protected !!