गंगोत्री में दो विधायको ने क्यों निकाली तलवार

Share Now
दो विधायको में श्रीफल फोड़ू वार
सड़क निर्माण का श्रेय लेने में लगी होड़।
गिरीश गैरोला
उत्तरकाशी की अस्सी गंगा घाटी में सड़क पहुचाने की वर्षो पुरानी मांग पूर्ण होने पर कांग्रेश और बीजेपी दोनो दलो में जमकर होड़ दिखने लगी है।
पूर्व में इसी तरह के मामले में पुल निर्माण पर बीजेपी द्वारा श्रीफल फोड़ने पर कांग्रेश पार्टी द्वारा किये गए हंगामे का बीजेपी विधायक गोपाल ने अपने ही चुटीले अंदाज में करारा जबाब दिया।

उत्तरकाशी की अस्सी गंगा घाटी में गंगोरी से गजोली तक 16 किमी सड़क निर्माण में  लापरवाही के चलते विभाग ने तो  ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट किया ही है, किन्तु अब हालात ऐसे हो गए है कि सड़क निर्माण में लगी जेसीबी मशीन को भी भुगतान नही मिलने से मशीन मालिक ने साइट से अपनी मशीन को वापस बुलवा लिया है।

गुरुवार को विधायक गंगोत्री गोपाल सिंह रावत ने जब गंगोरी -नौगाँव सड़क का निरीक्षण किया तो लेट लतीफी को लेकर पीएमजीएसवाई विभाग के अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई। विधायक गोपाल रावत ने बताया कि वर्ष 2014 से निर्माण कार्य चल रहा है किंतु आजतक पूरा नही हुआ। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अगले 15 दिनो मे ठेकेदार की कार्यप्रणाली में सुधार नही दिखता तो बांड को निरस्त करते हुए नया टेंडर आमंत्रित किया जाय।
दरअसल अस्सी गंगा घाटी के ये 7 गाँव जिला मुख्यालय से मुस्किल से 10 से 15 किमी की दूरी पर है। गाव के लोग मेहनत पसंद है और अपनी कड़ी मेहनत के बदौलत धरती का सीना फाड़कर अपने हिस्से की  रोटी की इंतजाम करते है। किंतु पिछले कुछ  वर्षों से इलाके को मानो तो किसी की नजर सी लग गयी है । दैवी आपदा से गाँव की सड़को  के साथ पैदल संपर्क मार्ग ध्वस्त हो गए है और गाँव से नगदी फसलो को बाजार तक पहुँचाना भी मुस्किल हो गया है, अब रही- सही कसर वन अधिनियम के कड़े कानूनो ने पूरी कर दी है।
अब जब नौगाँव तक सड़क पहुँची तो कांग्रेश और बीजेपी दोनो दलो में इसका श्रेय लेने की होड़ मच गई।बुध वार को गंगोत्री के पूर्व कांग्रेश विधायक विजयपाल सजवाण नौगाँव तक पहुँचे और उन्होंने इस स्थान पर श्रीफल फोड़ कर  इसे कांग्रेश सरकार की उपलब्धि बताकर खुसी जताई।
अगले दिन गुरु वार को गंगोत्री से वर्तमान बीजेपी विधायक गोपाल रावत भी नौगाँव तक पहुँचे । गोपाल रावत ने कांग्रेश पर तंज कसते हुए कहा कि वे छोटी मानसिकता नही रखते है लिहाजा कांग्रेसी नेता के श्रीफल फोड़ने पर कोई शोर शराबा नही करते हुए इसका स्वागत करते है हालांकि उन्होंने इस सड़क निर्माण में कांग्रेश सरकार का हाथ होने से साफ इंकार किया। उन्होंने कहा कि ये सड़क बीजेपी सरकर की देन  है किंतु यदि कांग्रेश इसी तरह से सड़क निर्माण की चिंता करते हुए अपने कार्यकाल में श्रीफल फोड़ती रहती तो आज तक नौगाँव से और आगे अगोडा तक सड़क निर्माण हो चुका होता। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में पिपली धनारी इलाके में एक बार पुल पर उनके द्वारा श्रीफल फोड़े जाने पर काँग्रेश जनो द्वारा एफआईआर तक करवा कर खूब शोर शराबा किया गया था किन्तु वे ऐसा कुछ नही करेंगे।
स्थानीय निवासी सबल सिंह की माने तो इस सड़क को संगम चट्टी से सीधे भंकोली तक जोड़ने और नौगाँव को छोड़ देने की मनसा के साथ किये गए प्रयास जब सफल नही हुए तो इस तरह से श्रेय लेने के कांग्रेश के लोग आगे आ रहे है।

https://youtu.be/Ddf9IN80Aa4

error: Content is protected !!