ऋषिकुल पुलिया का जीर्णोद्धार शहर हित में एक ऐतिहासिक कार्यः विकास तिवारी

Share Now

हरिद्वार। ऋषिकुल स्थित मुख्य मार्ग की पुलिया के जीर्णोद्धार का शिलान्यास स्थानीय पार्षद ललित रावत,भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी,भाजपा मंडल अध्यक्ष राजकुमार अरोड़ा और नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष सुनील अग्रवाल ष्गुड्डूष् ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर और पूजा अर्चना कर किया।
गौरतलब है कि  ऋषिकुल स्थित पुलिया जो पिछले काफी समय से जीर्ण शीर्ण थी और जिसके कारण ऋषिकुल क्षेत्र में बरसात में जलभराव की समस्या हो जाया करती थी। ऋषिकुल क्षेत्र के लोकप्रिय पार्षद ललित रावत की संस्तुति और उनके आग्रह पर हरिद्वार के विधायक और प्रदेश के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने इस पुलिया का निर्माण कार्य स्वीकृत करा दिया। इस अवसर पर भाजपा के जिला महामंत्री विकास तिवारी ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार हरिद्वार के विकास को संकल्पबद्ध है। इस पुलिया से न केवल ऋषिकुल वार्ड के लोगों को लाभ होगा। बल्कि पूरे शहर को इसका फायदा होगा क्योंकि यह पुलिया मुख्य मार्ग पर स्थित है और शहर की समस्त जनता का आवागमन इसी मार्ग से होता है। उन्होंने कहा कि बहुत जल्दी यह पुलिया बन कर तैयार होगी और हरिद्वार की जनता को समर्पित की जाएगी। नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष सुनील अग्रवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार शहर में अनेकों विकास कार्य करा रही है। जिससे विपक्षी दल बौखलाए हुए हैं और बजाय रचनात्मक सहयोग करने के आरोप प्रत्यारोप की राजनीति कर रहे हैं। जिससे उनका भला होने वाला नहीं है। कार्यक्रम में  कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के जनसंपर्क अधिकारी सुमित भार्गव, पार्षद विकास कुमार विक्की, राजेश शर्मा, अनिरुद्ध भाटी, विनीत जौली, रेणु अरोड़ा, पिंकी चैधरी, नेपाल सिंह,  भाजपा नेता सुभाष सैनी, राजू ओबरॉय और ऋषिकुल क्षेत्र की सम्मानित जनता उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!