नाबालिग से दुष्कर्म , महीनों बाद प्रकाश में आया मामला, एफआईआर के बाद आरोपी की गिरफ्तारी।
उत्तरकाशी जनपद में चिन्यालीसौड़ तहसील अंतर्गत नाबालिग युवती के साथ दुष्कर्म का मामला तब प्रकाश में आया जब बच्ची गर्भ से हो गयी । मामला प्रकाश में आया तो बाल संरक्षण आयोग की तरफ से थाना धरासू में अभियुक्त के खिलाफ 5/6 पॉक्सो में मामला दर्ज किया गया और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की गई।
टीम ने 18 घंटे के भीतर आरोपी नंद राम को मटियाली बैंड चिन्यालीसौड़ से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने 17 वर्षीय 11 वी की छात्रा को बहला फुसला कर शारीरिक संबंध बना लिए थे । युवती के गर्भवती होने के बाद मामला प्रकाश में आया।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
*1-* म0उ0नि0- संगीता नौटियाल- थाना धरासू
*2-* कानि0 – कमल नेगी-थाना धरासू
*3-* म0कानि0 – माया खनका।
