उत्तरकाशी। क्षेत्र पंचायत पुरोला की बैठक में सदस्यों ने जल मिशन के तहत किए जा रहे कार्यों में भारी धांधली का आरोप लगाते हुए इसकी जांच कराने की मांग की। बैठक में धर्मांतरण करने वाले लोगों को ग्राम पंचायत से मिलने वाली सुविधाओं से वंचित करने सहित इनके जाति प्रमाण पत्र नहीं बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में सदस्यों ने पुरोला को शीघ्र जिला बनाने के लिए भी प्रस्ताव पारित किया।
ब्लॉक प्रमुख रीता पंवार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। ग्राम पंचायत कामरा सांखाल के प्रधान जगदीश लाल ने कहा कि उनके गांव में पेयजल योजना का स्रोत ऐसी जगह टैप किया गया है जहां पानी की एक बूंद भी नही है। करड़ा के ग्राम प्रधान एवं प्रधान संगठन के अध्यक्ष अंकित रावत ने कहा कि क्षेत्र में जो लोग धर्मांतरण कर रहे हैं उनको ग्राम पंचायत से मिलने वाली सभी सुविधाएं बंद की जानी चाहिए।
डैरिका के प्रधान प्रवीन कुड़ियाल ने कहा कि ऐसे व्यक्तियों के जाति प्रमाण पत्र भी नहीं बनाए जाने चाहिए। एसडीएम जितेंद्र कुमार ने कहा कि मामले की जांच जारी है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, एसडीएम जितेन्द्र कुमार, ज्येष्ठ उप प्रमुख सरिता, कनिष्ठ उप प्रमुख सुभाष, विजेंद्र पंवार, खंड विकास अथिकारी राजेंद्र जोशी, सतीश कुमार आदि मौजूद थे।