टिहरी। बौराड़ी जामा मस्जिद इंतजामिया कमेठी बौराड़ी ने बैठक कर कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर मस्जिद परिसर में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। मस्जिद में ऊर्दू पढ़ने वाले बच्चों की 31 मार्च तक छुट्टी कर दी गई है। जामा मस्जिद बौराड़ी कमेटी के सदर रोशन बेग के नेतृत्व में सदस्यों ने बैठक हुई। बैठक में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मध्य नजर कई निर्णय लिए गए।
कमेटी के सदर ने बताया मस्जिद में रात्रि विश्राम को पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया। रोजाना की नमाज केवल 10 से 15 लोग ही पढ़ेंगे। बच्चों और बुजुर्गों को एहतियातन घर पर ही नमाज पढ़ने की सलाह दी गई है। बताया मस्जिद में नमाज के अतिरिक्त अन्य गतिविधियों को बंद कर दिया गया है। उन्होंने मस्जिद परिसर में आने वाले लोगों से सेनिटाईजर, हेडवास और साबुन से हाथ धोकर ही प्रवेश करने को कहा है। साथ ही जिला प्रशासन की ओर से जारी निर्देशों का पालन की सलाह भी दी है। बैठक में कमेठी सचिव हाजी मैहमूद हसन, शकील अहमद, परवेज, मुनव्वर हसन, मुशर्रफ अली, फरीद खान, नफीस खान, अब्दुल वक्कार आदि उपस्थित थे।