आप के कर्नल कोठियाल ने ठोकी ताल : 70 विधानसभा से लड़ेगी चुनाव आप |
अमित कण्डियाल, ऋषिकेश
उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी से सीएम के दावेदार चेहरा कर्नल अजय कोठियाल ने उत्तराखंड की 70 की 70 विधानसभा सीटों में चुनाव लड़ने की ताल ठोकी हैं। कर्नल कोठियाल आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद आज पहली बार ऋषिकेश पहुंचे। जहां उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी 70 की 70 विधानसभाओं में अपने प्रत्याशी उतारेगी। खास बात यह है कि प्रत्याशियों में युवाओं को ऐसे अधिक से अधिक मौका दिया जाएगा जिनकी सोच भी युवा होगी औत जिनके पास कुछ न कुछ अनुभव होगा
उत्तराखंड में 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। जगह – जगह पर आम आदमी पार्टी के द्वारा कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इसके साथ ही लगातार युवाओं को पार्टी से जोड़ा जा रहा है। खास बात यह है कि आम आदमी पार्टी से बड़ी संख्या में युवा भी जोड़ जा रहे हैं। वहीं उत्तराखंड का जाना माना चेहरा कर्नल अजय कोठियाल के आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद से लगातार पार्टी उत्तराखंड में भी काफी मजबूती का दावा पेश कर रही है।
कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक युवा चेहरों को मौका दिया जाएगा। क्योंकि युवाओं के पास क्षेत्र के विकास का विजन होता है और युवा काफी एनर्जी से कार्य भी करते हैं।
