उत्तरकाशी : कमिश्नर गढ़वाल रविनाथ रमन की नजर से नहीं छुप सका कलेक्ट्रेट का लीकेज

Share Now

चुनाव पास आते ही प्रदेश में राजनैतिक हलचल के साथ ब्यूरोक्रेट्स में भी हलचल होना अच्छे लोकतंत्र का परिचायक है | एक तरफ महामारी के दौरान प्रभारी मंत्रियो के साथ covid प्रभारी मंत्री अपने अपने जिलो का दौरा करने में लगे है वही सरकारी महकमा भी राजधानी देहरादून के एयर कंडीशन कमरों को छोड़ जिलो का भ्रमण कर कमजोर कड़ीयो को जोड़ने लगे है ताकि समय रहते छिद्रों को बंद किया जा सके |

कमिश्नर गढ़वाल रविनाथ रमन अपने तीन दिवसीय जनपद भ्रमण पर आज उत्तरकाशी पहुँचे। आयुक्त गढ़वाल श्री रमन ने जिला कार्यालय का निरीक्षण किया। न्यायालय रिकार्ड रुम, जिलाधिकारी कोर्ट रूम, नजारत, भू-रिकार्ड, एसडीएम कोर्ट का निरीक्षण किया गया। न्यायालय रिकार्ड रुम में एक दीवार पर आए हल्के सीलन को ठीक करने के निर्देश दिए। ताकि सीलन के कारण रिकार्ड खराब न हो। उसके उपरांत गढ़वाल कमिश्नर ने पारम्परिक शैली में निर्मित जिला कार्यालय का भी निरीक्षण किया। कार्यालयों के अनुभागों का निरीक्षण किया गया। तथा वर्तमान में राजस्व कर्मियों,तहसीलदार के रिक्त पदों की भी जानकारी ली।

        

आयुक्त गढ़वाल ने एनआईसी उत्तरकाशी से आगामी मानसूनकाल में संभावित आपदाओं के दृष्टिगत गढ़वाल के सभी जिलाधिकारियों, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षकों एवं अन्य अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक ली।

जनपद उत्तरकाशी की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी श्री मयूर दीक्षित ने बताया कि आगामी संभावित आपदा की तैयारियों को लेकर पूर्ण तैयारी कर ली गई है। जनपद में तीन मॉक ड्रिल की गई आपदा से निपटने के लिए सभी रेखीय विभागों के पास पर्याप्त संसाधन मौजूद है। माह जून तक का खाद्यान राशन विक्रेताओं को उपलब्ध कराया गया है। दूर के गांव के लिए माह अगस्त तक का राशन एडवांस पहुंचा दिया गया है।

   चमोली रुद्रप्रयाग जिले की समीक्षा करते हुए आयुक्त गढ़वाल  ने खाद्यान की उपलब्धता की जानकारी जिलाधिकारियों से ली। जिलाधिकारी चमोली व रुद्रप्रयाग द्वारा अवगत कराया गया कि जून तक का राशन सभी राशन दुकानों में पहुंचा दिया गया है। मानसूनकाल से निपटने के लिए पूर्ण तैयारी कर ली गई है। आपदा से प्रभावित गांव के विस्थापन के लिए भूवैज्ञानिक की मांग की गई। कमिश्नर गढ़वाल ने विस्थापन गांव की सूची भेजने के निर्देश जिलाधिकारी को दिए ताकि भूवैज्ञानिक भेजने की कार्यवाही की जा सकें। रुद्रप्रयाग में जहाँ मोबाइल नेटवर्क नही है वहां कनेक्टिविटी के लिए कार्य किए जाए। आपदा के दृष्टिगत पटवारी चौकियों, कंट्रोल रूम  में नेटवर्क को यथा समय चालू रखा जाय। 

       जिलाधिकारी पौड़ी द्वारा अवगत कराया गया कि आपदा के दृष्टिगत पूर्ण तैयारी कर ली गई। प्रत्येक तहसीलों में कंट्रोल रूम स्थापित कर लिए गए। तहसीलों में मॉक ड्रिल कर ली गई गई। शीघ्र ही जिला मुख्यालय में भी आपदा को लेकर मॉक अभ्यास किया जाएगा। 70 नालों की साफ सफाई नगर पालिका द्वारा  की गई है । आपदा के दृष्टिगत 47 घरों का चिन्हीकरण नगर पालिका द्वारा करवाया गया है। 8 गोदाम ऐसे है जहां तीन माह का राशन नही आया है डिमांड शासन को भेज दी गई है। 

     कमिश्नर गढ़वाल श्री रमन  ने  बीते दिन मालदेवता के पास आई आपदा  व डेंगू,मलेरिया की वस्तुस्थिति की जानकारी जिलाधिकारी देहरादून से ली। जिलाधिकारी द्वाराअवगत कराया गया। मालदेवता-ऋषिकेश सड़क पर आएं मलबा हटाने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। सड़क कल यातायात के लिए खोल दी गई। सुरक्षा के दृष्टिगत 7 परिवार को  नजदीकी स्कूल में शिफ्ट कराया गया। वर्तमान तक डेंगू का कोई  केस नही है,नगर निगम द्वार अभी तक 24 नालों की साफ सफाई का कार्य कर लिया गया है।

 गढ़वाल कमिश्नर श्री रमन ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि आपदा के दृष्टिगत सभी तहसीलों के कंट्रोल रूम को चालू किया जाय। कंट्रोल रूम में जिन कार्मिकों की ड्यूटी लगाई जाटी है उन्हें प्रशिक्षित किया जाय। रेखीय विभागों व नोडल अधिकारियों के मोबाइल नंबर अपडेट किया जाय। 

   बैठक में जिलाधिकारी उत्तरकाशी मयूर दीक्षित, चमोली स्वाति एस भदौरिया, रुद्रप्रयाग मनुज गोयल,टिहरी ईवा आशीष श्रीवास्तव,हरिद्वार सी रविशंकर, देहरादून डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव, पौड़ी डॉ विजय कुमार जोगदण्डे, पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!