बेटी बचाओ का नारा देने वाली बीजेपी सरकार के विधायको से बेटी को बचाने की गुहार लगते हुए ऋषिकेश कॉंग्रेस ने हरिद्वार ज्वालापुर विधायक सुरेश राठोर पर कड़ी कार्यवाही की मांग करते हुए उनकी विधायकी निरस्त करने की मांग की है | गौरतलब है कि बीजेपी विधायक पर उनकी ही पार्टी की महिला नेत्री द्वारा दुसकर्म का आरोप लगाया गया है | ऋषिकेश कॉंग्रेस ने इस पर पार्टी के आलाकमान की चुप्पी पर सवाल उठाए है |
प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आव्हान पर ऋषिकेश नगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान समस्त कांग्रेस जनों ने हरिद्वार जिले से ज्वालापुर भाजपा विधायक सुरेश राठौर के खिलाफ भाजपा की महिला नेत्री द्वारा दुष्कर्म का आरोप लगाए जाने पर विधायक के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी कर पुतला फूंका साथ ही विधायक की गिरफ़्तारी कर बर्खास्त करने की माँग की ।
नगर कांग्रेस अध्यक्ष महन्त विनय सारस्वत ने कहा कि बीजेपी नेता एक के बाद एक महिलाओं के उत्पीडनों के आरोपों में लिप्त पाये जा रहे हैं, परन्तु सरकार उनको बर्खास्त करना तो दूर कोई भी कार्यवाही नहीं कर रही है, इससे प्रतीत होता है कि कहीं ना कहीं इन अपराधों में सरकार की भी मौन सहमती है ।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि जहाँ एक और भाजपा के नेता बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देते है वही दूसरी और इनके विधायक के खिलाफ भाजपा की महिला नेत्री द्वारा बलात्कर जैसे संगीन आरोप लगाए जाते है इस से ये साफ जाहिर होता है कि भाजपा की ये सरकार महिलाओं के सम्मान के प्रति कितनी संवेदनशील है, इनके नेताओं के खिलाफ आये दिन कोई ना कोई आरोप लगते रहते है हम पुलिस प्रशासन और शासन से मांग है कि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर और इन्हें बर्खास्त कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए ।
प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा ने कहा कि हम कांग्रेस जन विधानसभा सुरेश राठौर द्वारा किये कहो कृत्य की भर्त्सना करते हैं और उनके ख़िलाफ़ मुक़दमा पंजीकृत करने की माँग करते हैं ।
पुतला फूंकने वालों में पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, परिवहन महासंघ अध्यक्ष सुधीर राय, महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव मधु जोशी, प्रदेश सचिव महिला कमलेश शर्मा, सेवादल अध्यक्ष रामकुमार भतालिये, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सरोज देवराडी, अशोक शर्मा, नन्द किशोर जाटव, राम मूर्ति वर्मा, हर्ष शर्मा, संजय टंडन, रोशनी देवी, सीमा देवी, दीपक जाटव, ऋषि पोसवाल, इमरान सैफी, पुनंजय भारद्वाज, कमलेश शर्मा, राजेंद्र जाटव, राम कुमार, संजय भारद्वाज, प्रदीप जैन, हरिओम, आर्यन गिरी, सत्येन्द्र पवार, ऋषि, मंटू यादव और एनएसयूआई अध्यक्ष शिवा सिंह मौजूद थे ।