ऋषिकेश : सतयुग मे झूठ बोले कवा काटे – कलयुग मे फूंके पुतला – बार बार झूठ बोलकर अध्यक्ष पद की गरिमा भंग करते है विधायक ऋषिकेश – जयेन्द्र रमोला

Share Now

ऋषिकेश सर्वदलीय संघर्ष समिति द्वारा विधानसभा के गौरीमाफी ग्रामसभा में सर्वदलीय संघर्ष समिति के संयोजक संजय पोखरियाल के नेतृत्व में विधानसभा अध्यक्ष व क्षेत्रीय विधयाक द्वारा जनता को संवैधानिक पद पर बैठकर झूठे वादे और आश्वासन देने के साथ साथ आंदोलनकारियों पर झूठे मुकदमे करवाने के लिए पुतला दहन किया गया।

संयोजक संजय पोखरियाल व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि टोल प्लाज़ा के लिये आंदोलनरत लोगों को झू्ठे मुक़दमों में फसवाना बेहद निंदनीय है | उन्होने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष लगातार झूठ बोल कर विधानसभा के लोगों को बरगलाने का काम करते रहे हैं परन्तु अब जनता समझ गई है इसलिये ग्रामसभा स्तर पर अब विधानसभा अध्यक्ष जो स्थानीय विधायक भी है  का  पुतला  फूंका  जाएगा ।

सत्ता के प्रभाव मे किया मुकदमा दर्ज – गाव – गाव मे असलियत दिखायेगी कॉंग्रेस

पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण व प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने कहा कि एक ओर विधानसभा के अध्यक्ष व उनके चाटुकार लोग संवैधानिक पद की बात करते है वही दूसरी और विधानसभा अध्यक्ष उस पद की गरिमा को बार बार खराब करने का काम करते है|  विधानसभा अध्यक्ष ने गौहरीमाफी में हर बार मानसून से आने वाली परेशानियों के लिए आज तक क्षेत्रीय जनता के लिए कोई भी कार्य नही किया है ।

प्रदेश सचिव विजयपाल रावत व कनक धनाई ने कहा कि विधायक के कार्यकाल को पंद्रह साल पूरे होने जा रहे परन्तु गौहरी माफ़ी ग्रामसभा की स्तिथि जस की तस है हर बरसात में पानी भरने से भय का माहौल बना रहता है,  परन्तु विधायक जी सिर्फ़ झूठे वादों के अलावा धरातल पर कोई कार्य नहीं किया इसलिए हमने आज विधायक का पुतला दहन करने का कार्य किया है ।

पुतला दहन कार्यक्रम में जिला महामंत्री गोकुल रमोला, शेर सिंह रांगढ, धनपाल राणा, मंगला नंद कुकरेती, देव सेमवाल, जयपाल राणा, त्रेपन सिंह रावत, शोभा भट्ट, रविन्द्र राणा ,कुंवर सिंह गुसाई, मनोज पवारं, गोकुल रमोला दीपक नेगी आदि मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!