खदरी में वृक्षारोपण कर ग्रामीणों ने लिया संरक्षण का संकल्प
ऋषिकेश।न्याय पंचायत श्यामपुर की ग्राम सभा खदरी खड़क माफ के अंतर्गत प्रगति पुरम लक्कड़ घाट बाईपास मार्ग के दोनों साइड बड़े स्तर पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया।
ग्राम सभा खदरी में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया ,जिसका शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख डोईवाला भगवान सिंह पोखरियाल व हंस फाउंडेशन के उत्तराखंड प्रभारी पदर्मेंद्र बिष्ट जी ने किया। बाईपास मार्ग के दोनों साइडों में विगत वर्षों से कूड़े के ढेर से ग्रामीण में आक्रोश था, जब इस समस्या का संज्ञान क्षेत्र पंचायत सदस्य बीना चौहान ने जायज़ा लिया तो उन्होंने क्षेत्र को स्वच्छ रखने के लिए ब्लाँक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल से वार्ता कर क्षेत्र को सुंदरता बनाने के लिए वृक्षारोपण कार्यक्रम के लिए ज्ञापन भी सौंपा, जिसके पश्चात वृक्षारोपण का कार्यक्रम क्षेत्र में किया गया। वृक्षारोपण से पूर्व ग्रामीणों के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम प्रातः 10:00 बजे से 1:00 बजे तक चला जिसमें लगभग 60-65 पौधे लगाए गए। वृक्षारोपण करने के लिए काफी संख्या में ग्रामीण एकजुट हुए और काफी वृक्षारोपण में दिलचस्पी दिखाई एक-एक पौधा सभी ने लगाया
क्षेत्र पंचायत सदस्य बीना चौहान ने कहा पेड़ पौधे लगाकर क्षेत्र वासियों को पर्यावरण से संदेश मिलेगा, जिस प्रकार से करोना काल में ऑक्सीजन की आपूर्ति देखने को मिली, उसी प्रकार से एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए।वृक्षारोपण कार्यक्रम से क्षेत्र की सुंदरता को भी बढ़ावा मिलेगा।
ब्लाक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल ने बताया वृक्षारोपण का कार्यक्रम हरेला पर्व सेसभी क्षेत्रों में किया जा रहा है वृक्षारोपण के साथ- साथ उसका संरक्षण करना भी बहुत जरूरी है, वृक्षारोपण से क्षेत्र में पर्यावरण की सुंदरता को बढ़ावा व क्षेत्र स्वच्छ वातावरण में रहेगा।
युवा समाजसेवी नवीन नेगी ने कहा पर्यावरण की शुद्धता बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण करना अति आवश्यक है, जिससे हमें पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन प्राप्त हो सके व साथ ही संरक्षण करने का संकल्प भी लेना चाहिए।
मौके पर उपस्थित क्षेत्र पंचायत सदस्य बीना चौहान, जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान,वार्ड मेंबर लक्ष्मण राणा, राजेंद्र चौहान, राजेश पयाल (अध्यापक), समाजसेवी नवीन नेगी, अनिल रावत,अजय नेगी, वीर सिंह बुटोला, नारायण सिंह दानू, रघुवीर रावत, मुकेश पाण्डेय,अनूप रावत समस्त स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं, योगनगरी टीम,व समस्त ग्रामवासी उपस्थित रह