फसल हुई बर्बाद तो सड़क पर उतरे किसान, बाढ़ प्रखंड की लापरवाही चोक हुई ड्रेन: प्रयागराज

Share Now

,प्रयागराज, अंकित तिवारी
किसान मजदूर एकता मंच के तत्वाधान में विकास खंड मांडा व मेजा के दर्जनों गांव के किसानों ने शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में प्रदर्शन कर जल निकासी की पूर्ण व्यवस्था करने व किसानों की बर्बाद फसल की जांच कराकर मुआवजे की मांग की है। गौरतलब है कि धान की फसल भारी बारिश के कारण डूब जाने से पूरी तरह से नष्ट हो गई,जिससे किसानों के समक्ष उनकी रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो सकती है। दर्जनों गांवों के सैकड़ों किसानों ने संपूर्ण समाधान दिवस में प्रदर्शन के दौरान बताया कि ग्राम बरहा कला,भरूही,बबुरा,ढीलिया,रामचंद्र का पूरा,मेंडरा,नेवढ़िया आदि गांवों के किसानों की भारी बारिश के कारण डूब कर सड़ गई।किसान प्रेमशंकर पटेल ने प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए कहा कि ड्रेन नंबर एक और ड्रेन नंबर 2 द्वारा जल निकासी होती थी, लेकिन बाढ़ प्रखंड के अधिकारियों की लापरवाही से इन नालों से पूरी क्षमता से जल निकासी नहीं हो पा रही है। जिसके कारण फसल पूरी तरह से डूब गई। उन्होंने बताया कि ड्रेन नंबर 1 के नहर में लगे साइफन की गहराई और बढ़ाई जाए तथा दोनों ड्रेन की तत्काल खुदाई की जाए। जलभराव से नष्ट हुई फसल का सर्वे कराकर के किसानों को मुआवजे का भुगतान करने की मांग की।

किसान मजदूर एकता मंच के तत्वाधान में विकास खंड मांडा व मेजा के दर्जनों गांव के किसानों ने शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में प्रदर्शन कर जल निकासी की पूर्ण व्यवस्था करने व किसानों की बर्बाद फसल की जांच कराकर मुआवजे की मांग की है। गौरतलब है कि धान की फसल भारी बारिश के कारण डूब जाने से पूरी तरह से नष्ट हो गई,जिससे किसानों के समक्ष उनकी रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो सकती है। दर्जनों गांवों के सैकड़ों किसानों ने संपूर्ण समाधान दिवस में प्रदर्शन के दौरान बताया कि ग्राम बरहा कला,भरूही,बबुरा,ढीलिया,रामचंद्र का पूरा,मेंडरा,नेवढ़िया आदि गांवों के किसानों की भारी बारिश के कारण डूब कर सड़ गई।किसान प्रेमशंकर पटेल ने प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए कहा कि ड्रेन नंबर एक और ड्रेन नंबर 2 द्वारा जल निकासी होती थी, लेकिन बाढ़ प्रखंड के अधिकारियों की लापरवाही से इन नालों से पूरी क्षमता से जल निकासी नहीं हो पा रही है। जिसके कारण फसल पूरी तरह से डूब गई। उन्होंने बताया कि ड्रेन नंबर 1 के नहर में लगे साइफन की गहराई और बढ़ाई जाए तथा दोनों ड्रेन की तत्काल खुदाई की जाए। जलभराव से नष्ट हुई फसल का सर्वे कराकर के किसानों को मुआवजे का भुगतानxxd करने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!