तीर्थनगरी में आस्था के महापर्व कुंभ को लेकर संतों में खास उत्साह
धर्मनगरी हरिद्वार के साथ – साथ तीर्थनगरी ऋषिकेश में भी आस्था के महापर्व कुंभ को लेकर साधु- संतों में खास उत्साह देखने को मिल रहा है। तीर्थनगरी ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर साधु संतों ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई।
अमित कण्डियाल, ऋषिकेश
कुंभ के महापर्व पर 13 अप्रैल को तीर्थनगरी ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर बड़ी संख्या में नागा साधुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। इस दौरान शहर में साधु – संतों ने नगर भ्रमण भी किया। जिसमें हर – हर महादेव के जयकारे भी गूंजते हुए सुनाई दिए। संतो के स्नान को देखते हुए गंगा घाट पर स्वयं एसपी देहात और सीओ ने सुरक्षा की कमान अपने हाथ में संभाले रखी। गंगा स्नान के बाद संतो ने देश में चल रही वैश्विक महामारी को खत्म करने के लिए मां गंगा से प्रार्थना की। कार्यक्रम ढ़ोल – नगाड़ों की थाप पर सुरक्षित संपन्न हुए। संतो के स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने संतो का आशीर्वाद लिया। इस अलौकिक छटा के दर्शन कर लोगों ने खुद को सौभाग्यशाली महसूस किया
भूपेंद्र गिरी ( अध्यक्ष , अखिल भारतीय संत सुरक्षा समिति )
स्वतंत्र कुमार सिंह ( पुलिस अधीक्षक , देहात )
वरुण चौधरी ( उपजिलाधिकारी ऋषिकेश )