ऋषिकेश : डंपर उड़ा ले गए शातिर – संभाल कर रखिए अपनी प्यारी कार

Share Now

आज के दौर मे जब जीवन संगिनी और कार के बिना जीवन बेकार समझा  जाता है तब उसकी सुरक्षा को लेकर भी लोगो कि चिंता बढ्ने लगी है | दरअसल शातिर चोर बड़े बड़े डंपरो पर भी आसानी से हाथ साफ कर रहे है तो आपकी लगजरी कार कि बिसात ही क्या है | हर थाने  मे शिशुपाल जैसे थानेदार तो तैनात नहीं है जो राजधानी दिल्ली से 12 घंटे के अंदर डंपर सहित अपराधी को सींखचो  के पीछे पहुचा दे – इसलिए सतर्क रहिए- सुरक्षित रहिए

पुलिस की सक्रियता से ट्रक चुरा ले जाने वाले शातिर चोर को बारह घंटे के अंदर पुलिस ने धर दबोचा|

ऋषिकेश

अमित कण्डियाल

तस्वीरों मे मासूम सा दिखने वाला ये दुबला पतला नौजवान बड़े बड़े डंपरो पर चुटकी मे हाथ साफ कर देता है

ऋषिकेश के गौतम निवासी अग्रसेन चौक ने थाने  के तहरीर देकर बताया कि उसके घर के पास से चोरो ने डंपर  पर हाथ साफ कर लिया है | थाना प्रभारी शिशुपाल ने मुकदम दर्ज करने के साथ ही सीसी टीवी फुटेज के साथ पुराने हिस्ट्री शीतर की  जन्म पत्री टटोली और तत्काल तीन गठित कर मुलजिम को डंपर के साथ दिल्ली से 12 गहनते के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया | उन्होने बताया कि ये शातिर गैंग मास्टर चाबी कि  मदद से बड़े वाहनो पर पहले नजर रखते है और कई बार की  रेकी करने के बाद उसे उड़ा ले जाते है और पार्ट्स बदल कर बेच देते है | इस मामले मे धारा 389 मे अभियोग  पंजीकृत कर आईपीसी कि  धारा 411 मे माल बरमदगी कर मुकदमा  दर्ज कर लिया गया है

आइडीपीएल सिटी गेट के पास से मास्टर की से ट्रक चुराकर ले जाने वाले शातिर चोर को 12 घण्टे के अंदर कोतवाली ऋषिकेश पुलिस ने धर दबोचा है। 

कोतवाल शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि आरोपी को सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं व माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है |

पूछताछ के दौरान आरोपी ने जानकारी दी कि वह हरियाणा के जनपद मेवात का रहने वाला हैं। मेवात में ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वाले कई गैंग हैं। जो बड़े बड़े ट्रक एवं डंपर आदि की चोरी करते हैं और उनका चेसिस इंजन नम्बर बदलकर बाहर बेच देते हैं।

शिशुपाल सिंह नेगी ( कोतवाल , ऋषिकेश )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!