रुड़की – एक साथ चार बारहसिंघो के शव मिलने से हड़कंप – खानपुर रेंज अंतर्गत कुड़का वाला गांव का मामला

Share Now

रूड़की

रुड़की के खानपुर रेंज अंतर्गत कुड़का वाला गांव के जंगलों में चार बारह सिंघो के शव मिले है । जिसकी सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया तथा ग्रामीणों का तांता लग गया। इसकी सूचना किसी ने वन विभाग को से जिसके बाद आनन फानन में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची , ओर जांच शुरू कर दी । आखिर सवाल उठता है कि एक ही स्थान पर चार चार बारह सिंघो की मौत कैसे हो सकती है ? इस घटना से वन विभाग के कर्मचारियों पर सवालिया निशान खड़ा होना तय है।

चार सांभर के शव मिलने से मचा हड़कंप।

 

जिस प्रकार से प्रथम दृष्टया विभागीय अधिकारी करंट लगने को लेकर भी सांभरो की मौत होने का दावा कर रहे है तो बड़ा सवाल ये भी है अगर पेड़ो की हरी सखाए तारो से टकरा रही है तो उन्हें वक्त से पहले क्यो नही काटा गया जो खुद एक अपने आप मे बड़ा सवाल है। वहीं कुछ लोगों का दबी ज़ुबान ये भी कहना है कि कुछ किसान अपनी फसल को जंगली जानवरों से बचाने के लिए बिजली के तार लगा देते हैं जिससे उनकी मौत हो जाती है। पिछले दिनों कई किसानों पर वन विभाग ने जुर्माना भी किया था जिससे बचने के लिए अब खेतों से दूर जंगलों में ही बिजली के तार लगा देते हैं ताकि किसानों पर जुर्माना भी ना हो और फसल भी बच जाए। फिलहाल सांभरो के शवो के पोस्टमार्टम के लिए डॉक्टरों की टीम बुलाई गई है जिससे स्थिति साफ हो जाएगी कि आखिर एक साथ चार सांभर कैसे मर गए। गहनता से यदि जांच कि जाए तो आरोपी जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे ।

आर के रावत उप प्रभागीय वनाधिकारी हरिद्वार ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!