रुड़की
बार बार पकड़ी जा रही स्मैक के बारे में पूछताछ करने के बाद पुलिस इस नतीजे पर पहुची है कि ज्यादातर स्मैक बरेली से ही सप्लाई कि जा रही है | इसके बाद भी नदी मछलियों पर शिकंजा नहीं कसा जा सका है
रूड़की की गंगनहर कोतवाली पुलिस द्वारा अवैध नशे के विरुद्ध चलाए गए अभियान के दौरान दो युवकों को लाखों रुपए की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज मेनवाल ने बताया कि जिले के उच्च पुलिस अधिकारियों के आदेश पर चलाए जा रहे अवैध नशे की रोकथाम अभियान के अंतर्गत पुलिस ने दो युवकों को मतलबपुर के पास से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों युवकों के पास से पुलिस ने 58.07 ग्राम स्मैक बरामद की है। साथ ही पकड़ी गई स्मेक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 13 लाख रुपए बताई गई है। साथ ही उनके पास से एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू व 1100 रुपए नकद व तीन मोबाइल फोन भी बरामद किये है। पुलिस पूछताछ में दोनों युवकों ने अपना नाम मुकेश पुत्र राकेश व रेनू पुत्र राकेश निवासी ग्राम इब्राहिमपुर बताया है। दोनों युवकों ने पुलिस को बताया कि वो बरेली से स्मेक खरीद कर लाते हैं व स्थानीय युवाओं को दोगुने व तिगुने दामो पर बेचकर मोटा मुनाफा कमाते है। पुलिस द्वारा दोनों युवकों के खिलाफ संबंधित अपराध की धारों में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
मनोज मेनवाल (प्रभारी कोतवाली गंगनहर)