रूड़की
ठंड से लोग घरों में हुए कैद|
उत्तराखंड में सर्दियों ने पूरी तरह से दस्तक दे दी है और अब राज्य में तापमान लगातार गिरता नजर आ रहा है। राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी हो रही है जिसका असर मैदानी क्षेत्रों में भी दिख रहा है। वहीं उत्तराखंड के निवासी थोड़ा सतर्क हो जाएं क्योंकि आज राज्य के अधिकांश जिलों में कोहरा छाया हुआ है पहाड़ी जिलों में अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम विभाग ने बर्फबारी की भी संभावनाएं जताई है। इसका सीधा-सीधा असर तापमान पर पड़ेगा और उत्तराखंड में तापमान में और अधिक गिरावट होगी। शिक्षा नगरी रुड़की की बात करें तो शीत लहर ठंड ने परेशानी बढ़ा दी हैं। इसी करण लोग गर्म कपड़ों के बाजारों के रुख कर रहे है साथ लोग आलाव का सहारा लेते नजर आ रहे है आपको बता दे कोहरे से तो चंद कदमों की दूरी तक का भी दिखाई नहीं पड़ा। सूर्यदेव के दर्शन कोहरे के चलते नहीं हो सके। ऐसे में सलाह है कि वाहन को तेज रफतार से न चलाएं और सर्दी से बचने के लिए घने गर्म कपड़े पहनकर ही घरों से निकले।
