गड्डो मे तब्दील रुड़की लक्सर सड़क – कांवड़ यात्रा की वैकल्पिक सड़क को मरम्मत का इंतजार

Share Now

रूड़की

कब होगा सड़क की मरम्मत ? धूल और गद्दो से परेसान लोग

रूड़की से लक्सर जाने वाले 20 किलोमीटर के मार्ग को लेकर लंढौरा में स्थानीय लोगो ने विरोध जताया और कहा कि पिछले तीन सालों से इस रोड की हालत बहुत खराब है जिसको लेकर सड़क पर किसी ना किसी दिन कोई ना कोई हादसा होता रहता है पर स्थानीय विधायक और सांसद बिल्कुल अनजान बने हुए है|

गड्डो मे गाड़ी के टायर से उछले है पत्थर – रुड़की लक्सर सड़क मार्ग – काँवड़ यात्रा का मरग ऐसा बधहाल ?

आपको बता दे कि रूड़की से लक्सर जाने वाला मार्ग पिछले 3 सालों से पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो चुका है इसी रास्ते को कांवड़ और किसी अन्य पर्व पर वैकल्पिक मार्ग के रूप में चुना जाता है और हज़ारों वाहन इसी मार्ग से हरिद्वार जाते है और अगले महीने से महाकुम्भ का आयोजन होना है पर सरकार की उदासीनता के चलते इस रास्ते का निर्माण नही हो सका जिसको लेकर लंढौरा के लोगों में काफी रोष देखने को मिल रहा है लोगो का कहना है कि उत्तराखंड सरकार में भाजपा की सरकार के साथ खानपुर विधानसभा के विधायक भाजपा के और लक्सर के विधायक भी भाजपा के होने के साथ साथ हरिद्वार के सांसद भी भाजपा के ही है पर इसके बावजूद पिछले तीन सालों से इस रोड का निर्माण नही हुआ है जबकि धूल भरे इस रास्ते मे सड़को में गड्ढे ना होकर गढ्ढो में सड़के बन चुकी है

सरफराज अली , अध्यक्ष व्यापार मंडल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!