एक्सिडेंट मुक्त सड़क का प्रमाण पत्र जारी करने वाला आरटीओ दफ्तर एक्सिडेंट ज़ोन मे

Share Now

गढ़वाल क्षेत्र के संभागीय परिवहन कार्यालय में पार्किंग न होने से जनता को भारी मुसीबतें..
भगवान सिंह पौड़ी गढ़वाल
गढ़वाल के पौड़ी,कोटद्वार,रुद्रप्रयाग और चमोली अर्थात तीन जनपदों के संभागीय परिवहन कार्यालय,जोकि पौड़ी में स्थित है और जहां पर गढ़वाल क्षेत्र के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी बैठते हैं व गढ़वाल क्षेत्र के वाहन स्वामियों की विभिन्न प्रकार की समस्याओं का समाधान करते हैं,में पार्किंग व्यवस्था न होने से वाहन स्वामियों और आम जनता को भारी परेशानी हो रही है,दरअसल यह कार्यालय पौड़ी-कोटद्वार रोड से कुर्सी धार से ऊपर की ओर जाने वाली सड़क पर एक यू टर्न पर स्थित है,इसके नजदीक ही ट्रेजरी और चिटफण्ड कार्यालय भी स्थित है, ऐसी स्थिति में यहां पर पार्किंग ना होने पर सड़क के दोनों ओर भारी संख्या में वाहन खड़े रहने पर मोड पर कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है,ऊपर की ओर ये सड़क ब्लॉक मुख्यालय, गढ़वाल विश्वविद्यालय परिसर और विकास भवन आदि महत्वपूर्ण संस्थानों की ओर भी जाती है,इस वजह से इसपर लगातार वाहनों की आवाजाही बनी रहती है,ये सड़क पौड़ी नगरपालिका के अधीन है ,लेकिन गधेरों और निर्जन स्थानों में मचानों और विभिन्न प्रकार के अनावश्यक व अनियोजित निर्माण कर जनहित के लिये मिले धन का दुरुपयोग कर रही नगरपालिका को इस महत्वपूर्ण स्थान पर पार्किंग का निर्माण करना आवश्यक नहीं लगता!क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सुनील शर्मा प्राइम न्यूज़ ने भी द्वारा उठाये गये इस जनहित के मुद्दे को सही बताते हुये कहा कि वे भी यँहा पर उचित पार्किंग सुविधा बनवाने हेतु प्रयासरत हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!