नगर पालिका चेयरमैन एवं अधिशासी अधिकारी के खिलाफ थाने में तहरीर। मुकदमा पंजीकृत करने की मांग।
गदरपुर
गदरपुर। पुरानी दुकानों को तोड़कर नया निर्माण के नाम पर पालिकाध्यक्ष एवं ईओ द्वारा सुविधा शुल्क की मांग करने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर देने के बाद थानाध्यक्ष द्वारा मामला दर्ज न किये जाने के विरोध में व्यापार मंडल सहित विभिन्न संगठनों से जुड़े व्यापारियों ने थाने का घेराव किया | इस दौरान व्यापारियों एवं थानाध्यक्ष में तीखी नौकझोक हुई। पीड़ित व्यापारी ने कहा कि उनकी अपनी दुकान है जिसका हाउस टैक्स ट्रांसफर होना है | उनकी दुकानें रजिस्ट्री वाली जमीन पर हैं और 147 गैर कृषि भूमि है लेकिन नगर पालिका के कर्मचारी अधिकारियों और नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा उनसे हाउस टैक्स ट्रांसफर करने के नाम पर रिश्वत मांगी गयी हैं , जिसके बाद गदरपुर पुलिस को 3 जून को तहरीर सौंपी गयी थी लेकिन गदरपुर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की इसलिए लोग धरने पर बैठ गए हैं, वहीं व्यापारियों के वकील आरपी सिंह ने कहा कि व्यापारियों के द्वारा तहरीर में रंगदारी का स्पष्ट मामला सामने आया है| व्यापारियों को ब्लैकमेल कर उनके दुकान निर्माण का काम रोका गया है | गदरपुर पुलिस का काम करने का तरीका पूरी तरह गलत है इसलिए व्यापारी धरने पर बैठे थे|
एसपी काशीपुर प्रमोद कुमार से वार्ता के बाद पीड़ित लोगों ने 4 दिन का समय दिया है| 4 दिन में इस मामले की जांच सीओ बाजपुर वंदना वर्मा करेंगी इसके बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं होता है तो स्थानीय लोग बड़े आंदोलन को बाध्य होंगे
वहीं अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर प्रमोद कुमार ने कहा व्यापारियों से वार्ता हुई है और 4 दिन के अंदर सीओ बाजपुर इस मामले की जांच करेंगे | पूर्व में यह जांच थानाध्यक्ष गदरपुर कर रहे थे लेकिन व्यापारियों के आज के घेराव के बाद हम लोग जांच अधिकारी बदल रहे हैं और जल्द जांच पूरी करके उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी