सड़क को लेकर विधायक भरत चौधरी का विरोध।
कुलदीप राणा आजाद/ रुद्रप्रयाग
रूद्रप्रयाग के मुसाढुंग पाली मोटर मार्ग का शिलान्यास करने गए विधायक भरत सिंह चौधरी को लोगों का भारी विरोध का सामना करना पड़ा है, पीएमजीएसवाई के तहत मुसाढुंग पाली मोटर मार्ग का जैसे ही विधायक भरत चौधरी ने शिलान्यास किया, कुछ ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया
ग्रामीणो का आक्रोश इतना बढ़ गया कि उन्होने शिलान्यास के बोर्ड उखाड़ कर फेंक दिए। गामीणों की मांग थी कि जैली गांव के ऊपर से सड़क ले जाने के बजाय सिमली से पाली गांव तक ले जायी जाए, क्योंकि उनका गांव पहले से भी सड़क के कारण भूस्खलन की जद में है, और नई रोड़ बनने से गांव के अस्तित्व को खतरा हो जायेगा। जिसको लेकर विधायक भरत चौधरी तैयार नही थे, जिसके बाद ग्रामीणों ने ये जोरदार हंगामा किया और विधायक को कार्यक्रम से लौटना पड़ा, फिलहाल सड़क निर्माण का कार्य ग्रामीणों ने रोक दिया गया है।
देवी प्रसाद, ग्रामीण।
राजेश्वरी देवी, ग्रामीण।