रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के भूतबंगला में बीते दिनों हुए गोलीकांड में घायल कमल कि आज इलाज के दौरान हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल में मौत हो गई आपको बता दें कि पुलिस इस पूरे मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है जैसे ही पुलिस को जानकारी मिली कि घायल कमल की मौत हो गई है तो पुलिस के आला अधिकारी मर्तक के घर पहुंच गए और पीएसी और पुलिस को तैनात किया गया ताकि किसी भी प्रकार की तनावपूर्ण स्थिति पैदा ना हो।
रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में बीते दिनों भूत बंगला में मामूली कहासुनी और झगड़े के बाद गोली कांड हो गया था जिसमें कमल को पवन नाम के आरोपी ने गोली मार दी थी जिसके बाद कमल को उपचार के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया गया था जहां आज उसके इलाज के दौरान मौत हो गयी हालांकि पुलिस इस पूरे मामले में आईपीसी की धारा 307, 323, 504 व 506 में मुकदमा दर्ज कर पवन और उसके साथी को जेल भेज चुकी है,
वहीं इस पूरे मामले में एसपी सिटी ममता वोहरा ने बताया कि मामले में दो आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है इसके साथ ही मामले की जांच की जा रही है और भी जो लोग इसमें सामने आएंगे उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
ममता वोहरा, एसपी सिटी।