देहरादून – सरस्वती विहार विकास समिति ने किया पौधारोपण

Share Now

देहरादून। हरेला कार्यक्रम के तहत धाद संस्था के सहयोगी के रुप में सरस्वती विहार विकास समिति द्वारा सरस्वती विहार ब्लॉक सी लेन नंबर 4 में स्थित पार्क पर पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम में पौधारोपण के साथ-साथ अपने पहाड़ के व्यंजनों और त्योहारों पर भी चर्चा की गई। सुप्रसिद्ध कथा व्यास आचार्य शिव प्रसाद ममर्गाईं द्वारा पेड़ लगाने के महत्व पर अपने ओजस्वी विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा और गाय को बचाना सबसे बड़ा धर्म का कार्य है। सरस्वती विहार विकास समिति के अध्यक्ष पंचम सिंह बिष्ट ने धाद संस्था के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों का आभार प्रकट किया गया और बताया गया कि कुछ समय बाद यहां पर एक बहुत ही सुंदर पार्क बनाया जाएगा जिसमें आगे भी यह पौधारोपण का कार्य निरंतर चलता रहेगा।

इस अवसर पर समिति के सचिव सचिव गजेंद्र भंडारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बी एस चैहान, उपाध्यक्ष कैलाश तिवारी वरिष्ठ मंत्री अनूप सिंह फर्त्याल, दिनेश जुयाल, निर्मला बिष्ट हेमलता नेगी, दिनेश रमोला, लालमणि जख्मोला, सी एम पुरोहित, कैलाश रमोला, दीपक रावत, आशीष गुसाईं, नितिन मिश्रा, दौलत कंडारी, एस एस जाखी, गब्बर सिंह कैंतूरा, संतोषी रावत, आचार्य दिनेश बहुगुणा आचार्य सुशांत जोशी, 0जय प्रकाश सेमवाल, सुरेंद्र सिंह रावत, महावीर सेमवाल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!