देवस्थानम बोर्ड के मसले को छेड़ कर सतपाल महाराज ने प्रदेश सरकर के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है | उत्तराखंड के चार धाम गंगोत्री यमुनोत्री केदारनाथ और बद्रीनाथ मे तीर्थ पुरोहित एक बार फिर से देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग को लेकर विरोध पर उतर आए है |
प्रदेश मे बीजेपी सरकार मे नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने पुरोहितो को भरोसा दिलाया था की चार धाम मे देवस्थानम बोर्ड पर फिर से विचार किया जाएगा, इसके साथ ही ये मसला भविष्य की योजनाओ मे सामिल हो चुका था इसी बीच पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने अपने बयान के दौरान देवस्थानम बोर्ड पर पुनर्विचार से साफ साफ इंकार कर नयी मुसीबत मोल ले ली |
गुस्साये चार धाम पुरोहितो ने पर्यटन मंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया और उन्हे अपने बयान को वापस लेने की मांग की | इस दौरान चार धाम पुरोहित काली पट्टी बांध कर मंदिर मे पुजा अर्चना कर रहे है साथ ही बोर्ड को भंग नहीं होने पर मंदिर परिसर मे धरना प्रदर्शन सुरू करने की चेतवानी भी दे रहे है |
चारो धाम मे अनोखा विरोध प्रदर्शन हो रहा है जहा तीर्थ पुरोहित काली पट्टी बांध कर पुजा कर रहे है और धरना प्रदर्शन के साथ भजन कीर्तन भी कर रहे है