तीन शिक्षकों के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर स्कूल अग्रिम आदेशों तक बंद कराए

Share Now

श्रीनगर गढ़वाल। उत्तराखंड के श्रीनगर में विकासखंड खिर्सू के अंतर्गत सरकारी विद्यालयों के तीन शिक्षकों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उक्त विद्यालयों को अग्रिम आदेशों तक बंद कर दिया गया है। कोरोना संक्रमण के मामले देख शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को कोविड-19 की गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने के आदेश जारी कर दिए हैं। दूसरी ओर बुधवार को मेडिकल कॉलेज के एक फार्मासिस्ट और लिपिक सहित 26 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले। 
  शिक्षा विभाग के आदेश के अनुसार, स्कूल खुलने से पूर्व शिक्षकों ने कोरोना जांच के लिए 28 अक्तूबर को सैंपल लिए थे। बुधवार को राजकीय इंटर कॉलेज देवलगढ़, राजकीय इंटर कॉलेज स्वीत और राजकीय हाईस्कूल श्रीकोट के एक-एक शिक्षक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। खंड शिक्षा अधिकारी पीएल भारती ने बताया कि शिक्षकों के संक्रमित निकलने की सूचना मिलते ही संबंधित स्कूलों को अग्रिम आदेशों तक बंद कर दिया गया। स्कूलों का सैनिटाइजेशन किया जा रहा है। बताया कि हफ्ते-दस दिन बाद पठन-पाठन शुरू हो सकता है। इधर, सिटी रिस्पांस टीम के प्रभारी बलवंत चैहान ने बताया कि बुधवार को 26 लोग कोरोना संक्रमित निकले। इनमें श्रीनगर और श्रीकोट के लोग शामिल हैं। देवप्रयाग में पेयजल निगम में एक सहायक अभियंता के कोरोना संक्रमित निकलने पर दफ्तर को दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। अब शुक्रवार को दफ्तर खुलेगा। निगम के अधिशासी अभियंता आरएस बिष्ट ने बताया कि यहां कार्यरत सहायक अभियंता की तबियत खराब होने पर उन्होंने देहरादून में दो नवंबर को कोरोना टेस्ट करवाया। जांच रिपोर्ट में वह पॉजिटिव निकले। सुरक्षा की दृष्टि से सैनिटाइजेशन के लिए दो दिन कार्यालय बंद किया गया है। जबकि सहायक अभियंता को उनके देहरादून में स्थित घर में ही आइसोलेट किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!