18 किमी पैदल चल कर SDRF ने सुरु किया रेस्क्यू – पिथौरागढ़ से दुर्लभ तस्वीर।

Share Now

SDRF ने 18 किमी पैदल पहुँच रेस्कयू कार्य आरम्भ किया, बनाये लकड़ी के पुल ग्रामीणों को पहुँचाया सुरक्षित स्थानों पर

SDRF द्वारा पिथौरागढ़ में लगभग एक सफ्ताह से लगातार रेस्कयू कार्य जारी है, भारी वर्षा से अनेक गावों में भूस्खलन की घटनाओं में SDRF टीम रेस्कयू कार्य मे लगी हुई है, पूर्व में शेराघाट गेला, टाँगा, धामी गाँव के पश्चात आज टीम द्वारा मोरी, ओर जारा जिबली में मलवे के घरों में भर जाने पर टीम द्वारा रेस्कयू कार्य किया गया

दिनांक 20 जुलाई : टाँगा जनपद पिथौरागढ़ में अनेक स्थानों में अतिवृष्टि एवम भूमि कटाव से जन हानि एवमं पशु हानि की सूचना पर टीम SDRF एसआई राजेश जोशी के हमराह तोला,तांगा जो रवाना हुई ।
जहां पर 11 ग्रामीणों के लापता होने पर टीम द्वारा रेस्कयू कार्य आरंभ किया गया, घटना की गम्भीरता को देखते हुए सेनानायक श्रीमती तृप्ति भट्ट द्वारा अस्कोट, कपकोट एवम सरियापानी से भी sdrf टीमों को तत्काल रवाना किया , साथ ही SDRF वाहिनी से डॉग स्क्वार्ड टीम को भी टाँगा भेजा गया, आज दिनांक तक टीम ने 10 शवों को बरामद कर लिया है, सर्चिंग जारी है।

02 धामी गांव-: दिनांक 27 जुलाई: पिथौरागढ़ स्थित धामी गांव में लगातार हो रही भारी बारिश से एक मकान भूस्खलन की जद में आ गया जिससे उससे में रह रहे दो ग्रामीण लापता हो गए , साथ ही लगभग 30 से 40 बकरियां ओर कुछ मवेशी भी भी मलवे में दब गई, जिस पर टीम तत्काल ही धामी गांव को रवाना हुई और सर्चिंग कार्य आरंभ किया , सर्चिंग में एक शव बरामद कर लिया गया है, एक शव की तलाश जारी है

03 मोरी गांव 28 जुलाई:- पिथौरागढ़ स्थित मोरी गांव में कुछ घरों में मलवा भर जाने एवमं मार्गो एवम लोकल पुलिया के टूट जाने पर सहायता हेतु टीम SDRF तत्काल पैदल मार्ग से गांव को रवाना हुई, अतिव्रिष्टि एवमं भूस्खलन की सम्भावनाओ को देखते हुए, टीम ने चार स्थानों में लकड़ी के पुल का निर्माण कर 75 ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों स्कूल इत्यादि में पहुंचाया, साथ ही 6 मवेशियों को भी पुलिया से ही पर करा कर सकुशल ले आये,

04 जारा जिबली दिनांक 28 जुलाई:- जारा जिबली में अतिव्रिष्टि के कारण भूस्खलन में एक महिला के लापता होने पर आज टीम लगभग 18 किमी पैदल चल कर आपदा प्रभावित गाँव मे पहुंची , एवम सर्चिंग आरम्भ कर दी है आज सफलता प्राप्त नही होने पर कल पुनः सर्चिंग की जाएगी।
वर्तमान में पिथौरागढ़ में 4 स्थानों में सर्चिंग एवम राहत बचाव कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है जहां SDRF की 04 टीमें रेस्कयू कार्य कर रही है, साथ ही डॉग सकॉर्ड की मदद भी ली जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!