देहरादून। सचिवालय सेवा संवर्ग के अधिकारियों के साथ प्रथम चरण के अन्तर्गत उनकी व्यवहारिक समस्याओं, राज्य के विकास में सचिवालय सेवा संवर्ग की महत्वपूर्ण भूमिका व आम जनमानस की धुरी वाले सचिवालय कार्मिकों से मुख्यमंत्री द्वारा किये गये विचार-विमर्श का सचिवालय संघ ने स्वागत किया है। मुख्यमंत्री की इस पहल से कार्मिकों के मध्य एक उत्साह व ऊर्जा से शासकीय कार्यों के निर्वहन का संचार होने की बात आज सचिवालय संघ के अध्यक्ष, दीपक जोशी द्वारा व्यक्त की गयी है।
संघ द्वारा मुख्यमंत्री जी की कार्मिकों के मध्य आकर उनसे फीडबैक लिये जाने की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी है तथा यह आशा व्यक्त की है कि इस विचार-विमर्श से सचिवालय सेवा संवर्ग के सभी अधिकारी/कर्मचारी और अधिक मनोयोग व ऊर्जा से कार्य करेंगे तथा आम जनमानस को इसका लाभ प्राप्त होगा।
संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी द्वारा यह भी कहा गया है कि मुख्यमंत्री जी से हुई वार्तानुसार द्वितीय चरण में इसी प्रकार से निजी सचिव संवर्ग, सुरक्षा संवर्ग, समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी, कम्प्यूटर सहायक, सचिवालय सहायक तथा वाहन चालक संवर्ग के कार्मिकों से विचार-विमर्श किया जायेगा।
संघ की ओर से विचार-विमर्श कार्यक्रम में उपस्थित अनुभाग अधिकारियों तथा अनुसचिव, उप सचिव, संयुक्त सचिव व अपर सचिवगणों की ओर से राज्य हित व संवर्ग की व्यवहारिक कठिनाईयों के सम्बन्ध में प्रस्तुत किये गये विचारोपरान्त सभी अधिकारीगणों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुये मा0 मुख्यमंत्री जी की इस अनूठी पहल का गर्मजोशी के साथ स्वागत व अभिनन्दन किया गया तथा मुख्यमंत्री जी का हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित कर भविष्य में भी समय-समय पर इस तरह के विचार-विमर्श होने को आवश्यक बताया गया है।