भर्ती के लिए पैसों की मांग की शिकायत पर सचिव हुए गंभीर

Share Now

देहरादून। वर्तमान में महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग उत्तराखंड द्वारा संचालित विभिन्न केंद्र पोषित योजनाओं में आउटसोर्स के आधार पर विभिन्न पदों पर कार्मिकों की आपूर्ति के लिए ई निविदा के माध्यम से चयनित एजेंसी मेसर्स क्रिएटिव कम्प्यूटर्स ,पिथौरागढ़ को उपरोक्त योजनाओं के लिए स्वीकृत पदों के सापेक्ष कार्मिकों की आपूर्ति के लिए मांग प्रेषित की गई है। इस बारे में विभाग के सचिव हरिचंद सेमवाल ने बताया कि विभाग को कतिपय माध्यमों से इस आशय की सूचना प्राप्त हुई है कि उपरोक्त पदों पर रखे जाने वाले अभ्यर्थियों से धनराशि की मांग की जा रही है। यह नितांत अनुचित और नियम विरुद्ध है। विभाग द्वारा इस को बहुत गंभीरता से लिया जायेगा और सत्यता की स्थिति में कठोरता से कार्यवाही भी की जायेगी। विभाग द्वारा कार्मिकों की आपूर्ति के सापेक्ष चयनित एजेंसी को सर्विस चार्ज का भुगतान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त अन्य किसी भी प्रकार की धनराशि किसी अभ्यर्थी द्वारा किसी को ना दी जाये। उपरोक्त आउटसोर्स पदों पर चयन का एकमात्र आधार निर्धारित शैक्षिक योग्यता और अनुभव है। कोई भी अभ्यर्थी किसी के बहकावे में ना आये।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!