स्वतंत्रता दिवस के अवसर जौलीग्रांट एयरपोर्ट की सुरक्षा – इलाके मे शत प्रतिशत वेरीफिकेशन

Share Now

राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जौलीग्रांट एयरपोर्ट की सुरक्षा के मद्देनजर जौलीग्रांट एयरपोर्ट की सुरक्षा दीवार के आसपास निवासरत व्यक्तियों को जागरूकता हेतु पैंपलेट के माध्यम से एक जन जागरूक अभियान चलाया गया। जिसमे एयरपोर्ट अथॉरिटी जौलीग्रांट, सीआईएसएफ जौलीग्रांट एयरपोर्ट व स्थानीय पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से प्रतिभाग किया गया।उक्त अभियान के अंतर्गत जौलीग्रांट एयरपोर्ट की परिधि दीवार के आसपास रहने वाले व्यक्तियों को एयरपोर्ट की परिधि सीमा के निकट निवास होने के कारण अत्यधिक सतर्क रहने,मकान मालिकों को मकान में रह रहे किरायेदारों का शत-प्रतिशत पुलिस वेरीफिकेशन कराए जाने,किसी अनजान व्यक्ति को परिधि सीमा से अंदर आने से रोकने व इसकी सूचना निकटतम पुलिस स्टेशन या सीआईएसएफ को अविलंब देने, मकान मालिकों द्वारा किरायेदारों के साथ में रेंट–एग्रीमेंट अवश्य बनाए जाने व मकान मालिक द्वारा किरायेदारों की संक्षिप्त जानकारी(जैसे मोबाइल नंबर,आधार कार्ड की कॉपी)अपने पास रखे जाने एवं किसी भी व्यक्ति द्वारा अपने मकान या संपत्ति से किसी प्रकार की गैर कानूनी गतिविधि ना करने की सलाह दी गई।


उक्त के अतिरिक्त निवासरत व्यक्तियों को बताया गया कि यदि एयरपोर्ट के आसपास किसी भी प्रकार के संदिग्ध व्यक्ति या संदिग्ध वस्तु जैसे–ड्रोन,हॉट एयर बैलून,पैराग्लाइडर इत्यादि दिखाई दे,तो इसकी सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस या सीआईएसएफ को दी जाए। जागरुकता कार्यक्रम के दौरान टीम द्वारा 55 व्यक्तियों के सत्यापन किए गए।
उक्त जन–जागरूकता कार्यक्रम में श्री विपिन कुमार–सीएसओ एयरपोर्ट अथॉरिटी,निरीक्षक श्री ताजवीर सिंह रौतेला–सीआईएसफ एयरपोर्ट,उ0निरी0 श्री उत्तम सिंह रमोला–प्रभारी पुलिस चौकी जौलीग्रांट शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!