भगीरथ तेरी गंगा मैली हो रही गंगोत्री धाम से ही
गंगा के उद्गम गंगोत्री धाम में ही गंगा मैली होकर राम तेरी गंगा मैली हिंदी फ़िल्म के इस गीत को वर्षो पहले से चरितार्थ कर रही है।
गंगोत्री धाम में सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस के नीचे से वेदांता गेस्ट हाउस के पास से शौचालय का सीवर पिट से उबाल मारकर बाहर निकल कर सीधे गंगा में मिल रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि आसपास कांवड़िये दिखाई दे रहे है जाहिर है उन्होंने भी इसी तरह के जल को ही भरा होगा । अब जिस भी शिव लिंग को ये सीवर मिक्स जल अर्पित होगा तो शिव का रौद्र रूप तो झेलना ही पड़ेगा।
जानकारों की माने तो भगीरथ शिला के पास से सीवर लाइन गुजर रही है और वर्षा के बाद उफनती गंगा की लहरों के आवेग से सीवर लाइन में छेद हुआ और गंगा का जल सीवर लाइन से सीवर के मिक्स होकर बाह रहा है और पिट्स से बाहर निकल रहा है।
गौर करने वाली बात ये है कि अभी कुछ दिन पूर्व उत्तरकाशी डीएम आशीष चौहान ने भी गंगोत्री में खुद मौके पर जाकर प्लांट और लाइन को चेक कर विभाग को निर्देश दिए थे किंतु कोई भी जूं तक रेंगती नही दिखाई दी।
गंगा प्रदूषण इकाई की अधिकारी शशि राणा ने बताया कि वीडियो देखने के बाद वे जरूरी कार्यवाही करेंगी।