हरिद्वार। हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण की सीलिंग कार्रवाई के खिलाफ शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों पर मनमानी का आरोप लगाते हुए आबादी में दर्ज कालोनियों की सीलिंग का विरोध किया है। शिव सैनिकों ने सीलिंग कार्रवाई पर रोक नहीं लगाये जाने पर संघर्ष का ऐलान किया है। गौरतलब है कि शिवसेना कार्यालय राजलोक कालोनी, निकट सराय में एक सार्वजनिक बैठक बुलाई गई।
बैठक की अध्यक्षता पवन चौधरी ने की। इस मौके पर जिला प्रभारी विशाल शर्मा ने शिवसेना ने विकास प्राधिकरण के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। आए दिन विकास प्राधिकरण के अधिकारी किसी ना किसी कॉलोनी को अपनी मनमर्जी से सील कर देते हैं। ऐसे में कालोनी में रहने वाले गरीब आदमी परेशान हो रहे हैं। ऐसे लोगों को परेशानी से निजात दिलाने का बीड़ा शिव सैनिकों ने उठाया है। विकास प्राधिकरण की मनमानी को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि आश्चर्य है कि जों कॉलोनियां 4 से 5 साल पहले ही आबादी दर्ज हो चुकी है। यह लोग उन्हें भी सील कर रहे हैं। जनता के साथ इस नाइंसाफी को शिव सेना कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। जब तहसील में ही तहसीलदार पटवारी आदि लोग रजिस्ट्री कर रहे हैं तो इसमें गरीब जनता का क्या कसूर है। बावजूद इसके प्राधिकरण अपनी मर्जी से निर्माण सील कर रहा है। शिवसेना प्रभारी विशाल शर्मा ने कहा कि यह अत्याचार बंद नहीं हुआ तो प्राधिकरण के खिलाफ जन आंदोलन छेड़ा जाएगा। बैठक में धीरज कुमार, मोहित सैनी, बबलू शर्मा, मुकेश उपाध्याय, धर्मेंद्र सिंह, आकाश शर्मा, पवन चौधरी, गजेंद्र चौधरी, सुधीर मिश्रा, मांगेराम प्रजापति आदि उपस्थित रहे।