प्रदेश में दुकानें अब छह दिन सांय 7 बजे तक खुलेंगी, एसओपी जारी

Share Now

देहरादून। उत्तराखंड में अब बाजार हफ्ते में छह दिन खुलेंगे। मंगलवार से बाजार शाम सात बजे तक खुले रहेंगे, जबकि मसूरी और नैनीताल मंगलवार को बंद रहेगा। शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने बताया कि वीकेंड के मद्देनजर मसूरी व नैनीताल के बाजार और आसपास के पिकनिक स्पाट रविवार को खुले रहेंगे, जबकि सेनेटाइजेशन के लिए दोनों पर्यटन नगरी मंगलवार को बंद रहेंगी। सुबह छह बजे तक कोविड कर्फ्यू लागू रहेगा। अन्य पिकनिक स्पॉट खोलने के लिए संबंधित जनपदों के जिलाधिकारियों को अधिकृत किया गया है। श्री उनियाल ने बताया कि कोविड कर्फ्यू में लगातार ढील के बाद संक्रमण में गिरावट आई है। इसलिए बाजार रविवार को छोड़ अन्य सभी दिन खोलने की हरी झंडी दी गई। राज्य में कोचिंग सेंटर और जिम अब 50 फीसदी क्षमता के साथ खुल सकेंगे। हालांकि, इन दोनों में 18 वर्ष से अधिक उम्र वालों को ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। सरकार ने साफ किया कि कोचिंग सेंटर और जिम दोनों को ही नियमित रूप से सेनेटाइज करना अनिवार्य होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!