सौरव रस्तोगी के सहयोग से सेवा श्रम शक्ति फाउंडेशन NGO ने न्यू अशोक नगर दिल्ली में किये गये मास्क वितरण
आनंद जोशी – मैरु रेबार, दिल्ली ।
पूर्वी दिल्ली । सेवा श्रम शक्ति फाउंडेशन NGO ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता ईशा रस्तोगी तथा वार्ड 4ई के संगठन मंत्री सौरव रस्तोगी के सहयोग से न्यू अशोक नगर तथा इसके आसपास के स्लम बस्ती के गरीब स्तर के निवासियों को 500 मास्क वितरित किए ।
गौरतलब है कि कोरोना लॉकडाउन के दौरान सौरव रस्तोगी और इनके परिवार ने क्षेत्र में भंडारे का आयोजन किया तथा जरूरतमंदों को कच्चा राशन दूध सब्जी अति आवश्यक वस्तुएं देकर मदद की । न्यू अशोक नगर से लेकर आनंद विहार तक के बीच आने वाले स्लम क्षेत्रों में गाड़ियों द्वारा भोजन पहुंचाया ।
आज इस मास्क वितरण कार्यक्रम में NGO की अध्यक्ष सुधा कुमारी, सदस्य रवि शंकर कुमार, समाजसेवी आनन्द जोशी, जसवंत सिंह, दीपक रस्तोगी, रमेश सिंह, रॉबिन सिंह , अधिवक्ता सुमित प्रताप आदि कई प्रमुख उपस्थित रहे।
सेवा श्रम शक्ति फाउंडेशन NGO असंगठित क्षेत्र की महिलाओं को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाने के क्षेत्र में तत्परता से काम करती है,।भारत के विभिन्न राज्यों के बुनकरों और ह्यूमन ट्रैफिकिंग से बचाई गयी युवतियों को ये संस्था आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रयास करती हैं। पिछले दो वर्षों में लगभग 50 ऐसी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग किया है।