श्यामपुर – इंटरमीडिएट के टाॅपर अभिनव को  किया सम्मानित।

Share Now

 

श्यामपुर। सीबीएसई बोर्ड ने शुक्रवार को इंटरमीडिएट परीक्षा के नतीजे जारी करे, जिसमें देहरादून रीजन अभिनव उनियाल ने टाॅप किया 
शनिवार को स्वर्गीय धूम सिंह वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों ने देहरादून रीजन के टॉपर अभिनव उनियाल को सम्मानित किया।
गुमानीवाला के निवासी अभिनव उनियाल ने डीएसबी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में 12वीं कक्षा में 99.6% अंक प्राप्त कर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया व क्षेत्र का नाम रोशन किया। शनिवार को स्व ०धूम सिंह कंडारी वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों ने उनके आवास में जाकर माला अर्पण व पुष्पा कुछ भेंट कर उनको बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित करी। अभिनव का कहना है कि उत्तणी का श्रेय स्कूल के समस्त अध्यापकों व माता-पिता को देता हूं,जिन की मेहनत से मेरा परिणाम स्वरूप शत प्रतिशत रहा। अभिनव ने यह भी कहा है कि पढ़ाई का कोई शॉर्टकट नहीं है, अगर आपने मेहनत व लग्न से की है तो आप का परिणाम अति उत्तम रहेगा। अभिनव का सपना है इंजीनियर बनेंगे।


सोसाइटी के संस्थापक मानवेंद्र कंडारी ने कहा तीर्थ नगरी के लिए गौरवान्वित पल है हि बल्कि प्रदेश में प्रथम स्थान आना बहुत बड़ी बात है।
अभिनव ग्रामीण क्षेत्र के निवासी हैं, सोसाइटी के द्वारा उनके लिए पूरा सहयोग किया जाएगा।
इस अवसर पर स्व ० धूम सिंह वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक मानवेंद्र कंडारी, लक्ष्मण चौहान टेक सिंह राणा, समाजसेवी नवीन नेगी, अनिल रावत, महावीर उपाध्याय , संजय कंडारी संदीप, ग्राम प्रधान दीपक व्यास आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!