सिसोदिया ने छेड़ दी हनुमान की पूछ – हर ब्लॉक में दो-दो अटल उत्कृष्ट विद्यालय का खोलकर – दिल्ली के शिक्षा मोडल पर सिसोदिया को सीएम त्रिवेन्द्र करारा जबाब

Share Now

विद्यालय किये गये चिह्नित

मुख्यमंत्री ने क्वालिटी एजुकेशन के लिए अटल उत्कृष्ट विद्यालय के दिये थे निर्देश

उत्तराखंड दौरे मे काबीना मंत्री मदन कौसिक को 5 विकास कार्यो की चुनोती देकर वापस लौटे दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया को सीएम त्रिवेन्द्र रावत ने प्रदेश के प्रत्येक विकास खंड मे दो अटल उत्कृष्ट विद्यालय खोलने के शासनादेश जारी कर एक तरह से ज़ोर का झटका धीरे से दिया है | साथ ही यह संकेत देने का प्रयास किया है की चौक पंडाल पर चीखने – चिल्लाने की बजाय चुपचाप धरताल पर अपना काम करते रहने मे ज्यादा बेहतरी है, परिणाम सामने आएंगे तो भी खुद कहने की जरूरत नहीं पड़ेगी , लोग खुद सामने आकर कहेंगे |

प्रदेश में शिक्षा, शिक्षण एवं शैक्षणिक कार्यों के उच्च मापदंड स्थापित करने हेतु अटल उत्कृष्ट योजना के अंतर्गत सीबीएसई बोर्ड से सम्बद्ध 190 विद्यालयों (प्रत्येक विकासखंड में दो) को खोलने का शासनादेश हो गए हैं।

देश के भूतपूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी को समर्पित यह 190 ‘अटल उत्कृष्ट विद्यालय’ आगामी शैक्षणिक सत्र से प्रारंभ किये जायेंगे।

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि भविष्य में उक्त योजना, प्रदेश में शिक्षा, शैक्षणिक कार्यों एवं शिक्षा व्यवस्थाओं को नए उच्च आयाम प्रदान करेगी। साथ ही कोरोना महामारी से उत्पन्न परिथितियों के दृष्टिगत पलायन को रोकने, नवीन रोजगारों के सृजन हेतु सहायक सिद्ध होगी। राज्य सरकार, प्रदेश में शिक्षा के उन्नयन हेतु कृतसंकल्पित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!