स्मार्ट सिटी के कार्यों ढिलाई नहीं करेंगे बर्दाश्त: मिश्रा

Share Now

देहरादून। स्मार्ट सिटी के अपर मख्या कार्यकारी अधिकारी मिश्रा ने विभागीय ठेकेदारों व अधिकारियों को देहरादून के पलटन बाजार मे चल रहे स्मार्ट सिटी के कार्यों तेजी लाने को कहा है। उन्होंने कहा जो काम पहले होना चाहिए पहले उसे जल्द से जल्द निपटा लें। उन्होंने ठेकेदार को नाली निर्माण और मरम्मत जल्द शुरू को कहा। कहा काम मे किसी प्रकार की ढिलाई वो बर्दाश्त नहीं करेंगे।

रविवार को जिलाधिकारी डॉक्टर आर राजेश कुमार के निर्देश पर उन्होंने पलटन बाजार में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। मिश्रा ने निगम, जल संस्थान पीडब्ल्यूडी, विद्युत विभाग, स्थानीय सभासद, व्यापार मंडल के अध्यक्ष तथा स्थानीय व्यापारियों के साथ पलटन बाजार में स्मार्ट सिटी के अंतर्गत चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। व्यापार संघ के अध्यक्ष स्थानीय सभासद तथा व्यापारियों ने स्मार्ट सिटी के द्वारा किए जा रहे कार्यों के कारण हो रही परेशानियों से अवगत कराया। स्थानीय व्यापारियों तथा ग्राहकों को कम से कम परेशानी एवं असुविधा हो इस कारण स्थल पर व्यापारियों की मांग पर निर्णय लिया गया कि कोतवाली से दर्शनी गेट के बीच मैं वाटर डिस्ट्रीब्यूशन व वाटर हैडर की आवश्यकता नहीं है, इस कारण पूर्व से निर्मित नाली की चौड़ाई व गहराई पर्याप्त होने के कारण इसी नाली के स्लैब को हटाकर जहां जहां आवश्यकता है उसकी मरम्मत कर ठीक से रेट्रोफिट करने के पश्चात इसी नाली को ड्रेनेज हेतु उपयोगी बनाया जाएगा। इस नाली के ऊपर फुटपाथ का कार्य किया जाएगा।यूपीसीएल भी तत्काल अपना कार्य प्रारंभ करेगा। बीएनआर संस्था द्वारा सीवर चैंबर निर्माण का कार्य तथा जल संस्थान द्वारा वाटर पाइप लाइन डालने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। स्मार्ट सिटी के ठेकेदार ने आश्वस्त किया है कि वह तत्काल नाली का निर्माण एवं मरम्मत कार्य प्रारंभ कर देंगे। जल संस्थान द्वारा वाटर पाइप लाइन डालने का कार्य प्रारंभ किया जा चुका है जो लगभग 1 सप्ताह में पूर्ण हो जाएगा। संयुक्त निरीक्षण में नगर उपायुक्त श्री जगदीश लाल, स्मार्ट सिटी के सीजीएम इंजीनियर जेएस चौहान व अन्य अधिकारीगण,लोनिवि के अधिशासी अभियंता श्डीसी नौटियाल , मुस्ताक आलम, यूपीसीएल के अधिशासी अभियंता मुनीष चंद्रा, जितेंन्दु जोशी जल संस्थान के सहायक अभियंता राघवेंद्र डोभाल के अतिरिक्त संबंधित उपस्थित संस्था व ठेकेदारों एवं प्रतिनिधियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए की कार्य को अधिक से अधिक रात्रि में संपन्न किया जाए तथा जहां पर भी कार्य करें वहां पर सुबह तथा दिन में चलने लायक रास्ता अवश्य उपलब्ध कराया जाए। कहीं भी कोई मलवा ना छोड़े तथा कहीं भी कोई गड्ढा ना रह जाए जिससे व्यापारियों एवं राहगीरों तथा ग्राहकों को असुविधा का सामना ना करना पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!