देहरादून। लाॅक डाउन अवधि में आवश्यक सेवाओं एवं आकस्मिक स्थिति (स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या) में जनपद में लगभग 11826 अनुमति अब तक प्रदान की जा चुकी हैं जबकि लगभग 33483 आवेदन ई-पास हेतु अब-तक प्राप्त हुए हैं, जिनमें से अधिकतर राज्य एवं जनपद से बाहर जाने के लिए थे, जो लाॅकडाउन की गाईडलाईन के अनुरूप न होने के कारण ऐसे 19906 आवदेन रद्द किये गये हैं तथा 196 आवेदन प्रकियां में हैं। जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने स्पष्ट किया कि देहरादून जनपद रेड जोन में होने के कारण यहां से किसी को भी ग्रीन जोन में जाने की अनुमति नही होगी बहुत ही आकस्मिक परिस्थिति होने (परिजन का स्वास्थ्य खराब होने, पत्नि के प्रसव की स्थिति में) पर होम क्वारेंटाइन एवं इंिस्टीट्यूशन्स क्वारेंटाइन जो भी स्थिति है करने की शर्त पर पास निर्गत करने की व्यवस्था की गयी है। जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से लाॅक डाउन की अवधि में निर्धारित नियमों का पालन करने तथा रमजान के दौरान धार्मिक क्रिया कलापों को अपने-अपने घरों पर ही सम्पादित करने का अनुरोध किया है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य है मास्क न पहने की स्थिति में महामारी रोग अधिनियम-1897, एवं आपदा प्रबन्धन अधिनियम में वर्णित प्राविधानों के अन्तर्गत कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत जिला आपदा परिचालन केन्द्र देहरादून में जन सहायता हेतु स्थापित कन्ट्रोलरूम में कुल 35 काॅल प्राप्त हुई हैं, जिसमें, ई-पास हेतु 2, भोजन की 1, राशन हेतु 25 एवं मेडिकल सहायता हेतु 6 एवं अन्य 1 काॅल प्राप्त हुई। जनपद में आज विभिन्न उद्योग गतिविधियों हेतु 10 औद्योगिक प्रतिष्ठानों (जिनमें विकासनगर 7, तहसील डोईवाला 1 एवं ऋषिकेश से 2) तथा विभिन्न औद्योगिक इकाईयों के कुल 313 कार्मिकों को पास निर्गत किये गये हैं।जनपद में मनरेगा कार्यों के अन्तर्गत आतिथि तक 230 निर्माण कार्य प्रारम्भ किये गये, जिनमें 2038 श्रमिकों को सैनिटाईजेशन एवं सामाजिक दूरी का अनुपालन करवाते हुए उक्त कार्य में योजित कर रोजगार उपलब्ध कराया गया। जनपद के चकराता, कालसी, विकासनगर, सहसपुर एवं डोईवाला विकासखण्ड की 14 ग्राम पंचायतों में आज कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु जनजागरूकता अभियान चलाया गया इसके अतिरिक्त मास्क वितरण, साफ-सफाई, सैनिटाइजेशन के कार्य के साथ ही जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित की गयी। आज जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डाॅ जे.एल फिर्मल द्वारा राजा राम मोहन राय एकेडमी में बनाये गये राहत शिविर में ठहराये गये 31 व्यक्तियों को संक्रमण से रोकथाम हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया गया गया। कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु आज ब्वदजंपदउमदर्ज वदम के अन्तर्गत भगत सिंह कालोनी एवं केशवपुरी बस्ती में जिला प्रशासन की टीम द्वारा स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारियों एवं जागरूकता अभियान के साथ ही महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण उपरान्त 976 सेनेट्री नेपकीन भी वितरित किये