देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने उत्तराखंड बोर्ड की कक्षा 12वीं एवं 10वीं के परिणामों में सफलता हासिल करने वाले सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने सभी सफल विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा है कि वे इसी तरह पूरी लगन और मेहनत से निरन्तर आगे बढ़ते रहें तथा अपने घर-परिवार, प्रदेश और देश का नाम गौरवान्वित करें।
विधानसभा अध्यक्ष ने इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रदेश में प्रथम स्थान पर जशपुर की ब्यूटी वत्सल, द्वितीय स्थान पर नैनीताल के युगल जोशी, तीसरे स्थान पर ऋषिकेश के राहुल यादव सहित हाई स्कूल परीक्षा में प्रदेश में प्रथम स्थान पर टिहरी के गौरव सकलानी, दूसरे स्थान पर काशीपुर की जिज्ञासा एवं तीसरे स्थान पर पौड़ी की शिवानी रावत सहित सभी विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं दी है। विधानसभा अध्यक्ष ने छात्रों की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले सभी अभिभावकों एवं शिक्षकों को भी बधाई दी है।उन्होंने कहा है कि सभी सफल छात्र-छात्राएँ भविष्य में भी इसी तरह सफलता के नित नए आयामों को छुएं और जीवन में एक सफल,सुयोग्य और सजग नागरिक बनें।श्री अग्रवाल ने कहा है कि जो विद्यार्थी अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए है वह निराश न हों।सफलता एवं असफलता जीवन के दो पहलू है।